Vikrant Shekhawat : May 10, 2021, 07:57 PM
Entertainment | 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) अपने एक वीडियो को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। मुनमुन के एक वीडियो के चलते वो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गईं और कई सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेत्री को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे, जिसके बाद मुनमुन ने सभी से माफी मांगी है।मुनमुन का वीडियो वायरलदरअसल हाल ही में मुनमुन ने एक वीडियो में जाति विशेष के बारे में टिप्पणी की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वो वीडियो वायरल हो गया और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेत्री के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की।शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थीमामले के तूल पकड़े ही मुनमुन ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। मुनमुन ने एक नोट में लिखा, 'यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था। जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी, या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था | भाषा की सीमित जानकारी के कारण, मुझे उस शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी।' हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहतीअपने पोस्ट में मुनमुन ने आगे लिखा, 'एक बार जब मुझे इसके अर्थ से अवगत कराया गया तो मैंने तुरंत वह भाग को निकाल दिया | मेरा हर जाति, पंथ या लिंग से हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत सम्मान है और हमारे समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हु। मैं ईमानदारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं जो शब्द के उपयोग से अनजाने में आहत हुए हैं और मुझे उस के लिए खेद है।'