बॉलीवुड / CORONA की चपेट में आई यह बॉलीवुड एक्ट्रेस, अब नहीं करेंगी इस फिल्म का प्रमोशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा सूरी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गईं और उन्हें अपनी आगामी थ्रिलर शो 'डेंजरस' के प्रचार को छोड़ना होगा। नताशा ने कहा, 'मैं अगस्त की शुरुआत से बीमार हूं। 1 अगस्त को मैं कुछ जरूरी काम से पुणे गई थी, लगता है कि वहीं से मुझे वायरस मिला है। मुझे लगता है कि मैंने इस वायरस को अपनी बहन रूपाली और दादी को दिया है।'

Zee News : Aug 09, 2020, 08:46 PM
बॉलीवुड डेस्क | देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) अब भी काफी तेजी के साथ फैल रहा है। देशभर में कोरोना वायरस  से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 21 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 64,399 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के अब तक कुल 21,53,010 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। जबकि अब तक ठीक हुए संक्रमित मरीजों की संख्या 14,80,884 तक पहुंच गई है। वहीं, इस वायरस की चपेट में एक और एक्ट्रेस आ चुकी हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा सूरी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गईं और उन्हें अपनी आगामी थ्रिलर शो 'डेंजरस' के प्रचार को छोड़ना होगा। नताशा ने कहा, 'मैं अगस्त की शुरुआत से बीमार हूं। 1 अगस्त को मैं कुछ जरूरी काम से पुणे गई थी, लगता है कि वहीं से मुझे वायरस मिला है। मुझे लगता है कि मैंने इस वायरस को अपनी बहन रूपाली और दादी को दिया है।'

उन्होंने कहा, 'वे भी बीमार हैं, लेकिन अच्छी बात है कि हम सब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। यह एक अजीब संयोग है कि मुझे अपनी फिल्म 'डेंजरस' की प्रचार से दूर रहना पड़ेगा, जो 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मैं वास्तव में मेरे सह-कलाकार बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म के प्रमोशन में भाग लेने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रही थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह संभव नहीं हो पाएगा।' अभिनेत्री ने कहा, 'भगवान की कृपा से मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी। अभी मैं शारीरिक रूप से कमजोर और थका हुआ महसूस कर रही हूं, लेकिन मानसिक रूप से मैं उत्साहित हूं और मैं अपनी फिल्म को दर्शकों द्वारा प्रतिक्रिया की इंतजार कर रही हूं।'

बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना से अब तक 43,379 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 861 लोगों की मौत हुई है। हालांकि रिकवरी रेट बढ़कर 68।78 प्रतिशत हो गया है जबकि पॉजिटिविटी रेट 8।95 प्रतिशत हुआ। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 6,28,747 लोगों का इलाज चल रहा है।