
- भारत,
- 03-Feb-2021 10:45 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क | अपने वायरल वीडियो के बाद से ही निशा गुरगैन सुर्खियों में बनी हुई है वह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है। टिकटोक पर लाखों फॉलोअर्स बनाने के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी निशा ने 2 मिलियन फॉलोअर्स बना लिए हैं। निशा ने हाल ही में ऋतिक चौहान के साथ अपना म्यूजिक वीडियो ‘रोमांस करूं’ रिलीज किया था। निशा का कहना है कि लाइक पाने और सस्ती लोकप्रियता के लिए यह वीडियो डाला गया है।
हाल ही में निशा गुरगैन (Nisha Guragain) का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसको देखकर कहा जा सकता है की टिकटॉक स्टार ने बेशर्मी की सारी हदे पार कर दी थी। ऐसे में अगर आप भी निशा के फैन हैं तो बड़ी आसानी से उनके वीडियो को सर्च करने के लिए टिकटॉक पर जा सकते है जबकि गूगल सर्च पर आप #fantastic3 में देख पाएंगे। जबकि टिकटॉक पर उनकी आईडी @nishaguragain के नाम से है।
निशा गुरगैन ने कम उम्र में ही उन्होंने अच्छी खासी फैन फ़ॉलोविंग सेट कर ली है, पिछले साल एक विडियो के माध्यम से उन्होंने बताया था कि वह टीम इंडिया के स्टाइलिश क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) से शादी करना चाहती हैं।