नागरिकता कानून / अब गहलोत जैसे लोग विरोध मार्च निकालने लगे, वह मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं: शिवराज चौहान

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में नागरिकता संशोधन कानून पर आधारित एक सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे अशोक गहलोत जी जैसे लोग विरोध में मार्च निकालें तो मैं कहता हूं कि आप मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं। नरेंद्र मोदी जी से वैसे तो मुकाबला कर नहीं सकते, इसलिए विपक्ष भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है।

Dainik Bhaskar : Dec 23, 2019, 05:07 PM
जयपुर | सोमवार सुबह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में नागरिकता संशोधन कानून पर आधारित एक सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे अशोक गहलोत जी जैसे लोग विरोध में मार्च निकालें तो मैं कहता हूं कि आप मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं।

चौहान बोले कि जबरदस्ती हंगामा खड़ा किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी जी से वैसे तो मुकाबला कर नहीं सकते, इसलिए विपक्ष भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है।  नागरिकता कानून पर विपक्ष निरंतर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है। असत्य के बादल सत्य को ज्यादा देर तक ढंक कर नहीं रख सकते हैं।

शिवराज चौहान ने कहा कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति कर रहा है, इन्हें देश हित से कुछ लेना देना नहीं है। मैं तो अमित शाह जी का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने नागरिकता कानून पर पूछे गए एक-एक प्रश्न का जवाब सदन में दिया। फिर भी संवैधानिक पद पर बैठे अशोक गहलोत जी जैसे लोग विरोध में मार्च निकालें तो मैं कहता हूं कि आप मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं।