महंगाई / इतिहास में पहला मौका जब पेट्रोल से महंगा हो गया डीजल

अधिकांश लोग सस्ते फ्यूल के लिए डीजल की गाड़ियां पसंद करते हैं। किसानों के लिए डीजल की दर बहुत मायने रखती है। परन्तु आप यह सोच भी नहीं सकते कि देश के इतिहास में पहली बार डीजल अब पेट्रोल से महंगा हो गया है। इतिहास में ये पहला मौका आया है जब डीजल की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी हो गई है कि उसने पेट्रोल को पीछे छोड़ दिया है।

Vikrant Shekhawat : Jun 24, 2020, 12:14 PM
नई दिल्ली | अधिकांश लोग सस्ते फ्यूल के लिए डीजल (Diesal) की गाड़ियां पसंद करते हैं। किसानों (Farmer) के लिए डीजल की दर बहुत मायने रखती है। परन्तु आप यह सोच भी नहीं सकते कि देश के इतिहास में पहली बार डीजल अब पेट्रोल से महंगा (Petroleum Rate) हो गया है। इतिहास में ये पहला मौका आया है जब डीजल की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी हो गई है कि उसने पेट्रोल को पीछे छोड़ दिया है।

तेल मार्केटिंग कंपनी (HPCL, BPCL, IOC) ने कीमतों में इजाफा करते हुए कंपनियों ने 18वें दिन पेट्रोल की कीमतों में तो कोई बदलाव नहीं किया लेकिन डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी से डीजल इतना महंगा हो गया है कि पेट्रोल की कीमत पीछे छूट गई है। बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल और डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में देश में सबसे ज़्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) बेचने के विरोध में आज कांग्रेस (congress) पूरे प्रदेश में सड़क पर उतर रही है। पार्टी पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) के दाम में लगी आग के खिलाफ प्रदेश व्यापी प्रदर्शन कर रही है। मध्य प्रदेश में पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे ज़्यादा हैं।

दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा

लगातार डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर ये हुआ है कि पहली बार यह पेट्रोल से महंगा हुआ है। पिछले दशकों से पेट्रोल की कीमतें डीजल की कीमतों से कहीं ज्यादा रही हैं। तेल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा बुधवार को हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपए हो गई है। जबकि पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर है. गौरतलब है कि जहां एक तरफ पिछले 15 दिनों से कच्चे तेल की कीमत 35-40 डॉलर प्रति बैरल के बीच है, वहीं दूसरी तरफ देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली है।

18 दिनों में 10.25 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पिछले 18 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में लगभग 8.50 रुपये का इजाफा किया है. वहीं डीजल पिछले 18 दिनों में 10.25 रुपये महंगा हुआ है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम...

शहर का नामपेट्रोल/रुपये लीटरडीजल/रुपये लीटर
दिल्ली79.7679.88
मुंबई86.5478.22
चेन्नै83.0477.17
कोलकाता81.4577.06
नोएडा80.5772.03
रांची79.7875.91
बेंगलुरु82.3575.96
पटना82.7976.90
चंडीगढ़76.7671.40
लखनऊ80.4671.94
(स्रोत आईओसी SMS)