Bilawal Bhutto / PAK विदेश मंत्री ने मोदी को कसाई कहा, देशभर में प्रदर्शन करेगी BJP

बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को कहा था कि ओसामा बिन लादेन तो मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर दिए बयान को लेकर आज बीजेपी देशभर में प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया था।

Vikrant Shekhawat : Dec 17, 2022, 07:47 AM
Bilawal Bhutto : पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर दिए बयान को लेकर आज बीजेपी देशभर में प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया था। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि बिलावल को पाकिस्तान का पप्पू कहा जाता है। बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को कहा था कि ओसामा बिन लादेन तो मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) की ओर से की गई 'अपमानजनक' टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज (17 दिसंबर) देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. बीजेपी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "देश भर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ता पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंकेंगे और उनके शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा करेंगे. 


पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इससे पहले शुक्रवार को भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान के खिलाफ दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी ने आरोप लगाया कि बयान का मकसद दुनिया को गुमराह करना, पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान में अराजकता, पाकिस्तान और सेना में बढ़ते मतभेदों, इसके बिगड़ते वैश्विक संबंधों से दुनिया का ध्यान हटाना है. बीजेपी ने कहा कि भारत की विदेश नीति की विश्व स्तर पर तारीफ हो रही है, जबकि पाकिस्तान को छोटे देशों से भी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है. 


तेजस्वी सूर्या ने बिलावल को बताया पाकिस्तान के पप्पू

प्रदर्शन में शामिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बोले, बिलावल को पाकिस्तान का पप्पू कहा जाता है। पाकिस्तान से ज्यादातर देश किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते हैं। आज दुनिया मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो रही है। बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो की हत्या भी आतंकियों ने की थी। इसके बाद भी वो आतंकियों के साथ खड़े हैं।


‘मेक इन पाकिस्तान टेररिज्म’ पर लगानी होगी रोक

गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएनएससी ब्रीफिंग में पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया था। जिसके बाद बिलावल ने पीएम मोदी को लेकर यह विवादित बयान दिया। भारत ने पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान की इतनी साख नहीं कि वो भारत पर उंगली उठाए। अब ‘मेक इन पाकिस्तान टेररिज्म’ पर रोक लगानी होगी।


विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि न्यूयॉर्क, मुबंई, पुलवामा, पठानकोट और लंदन शहर में पाकिस्तान समर्थित और प्रायोजित आतंकवाद के जख्म मौजूद हैं। पाकिस्तान के स्पेशल टैररिस्ट जोन्स से आतंकवाद उत्पन्न हुआ और दुनियाभर में फैल गया। पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को शहीद बताकर इज्जत दी जाती है। हाफिज सईद, लखवी, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को शरण दी जाती है। पाकिस्तान में यूएन की ओर से घोषित किए गए 126 आतंकवादी और 27 आतंकवादी संगठन मौजूद हैं।


1971 का दिन भूल गए बिलावल: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री 16 दिसंबर 1971 का दिन भूल गए हैं जब पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा सैनिकों ने भारतीय सेना के आगे सरेंडर किया था। यह पाकिस्तानी शासकों की ओर किए गए बंगाली और हिन्दुओं के नरसंहार का नतीजा था। अल्पसंख्यकों के साथ पाकिस्तान का व्यवहार अभी भी ज्यादा नहीं बदला है। पाकिस्तान अब आतंकवादियों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। बिलावल भुट्टो को असभ्य बयान इसी का नतीजा है।


बिलावल भुट्टो को अपने देश में मौजूद आतंक के मास्टरमांइड्स को लेकर बयान देने चाहिए। जिन्होंने आतंकवाद को देश की नीति का हिस्सा बना दिया है। पाकिस्तान को अपना नजरिया बदलना होगा।


पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ाया और बचाया: अनुराग ठाकुर

विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि बिलावल का बयान दिखाता है कि वे एक दिवालिया देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और खुद भी मानसिक रूप से दिवालिए हैं। वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद को बचाने और बढ़ाने के लिए हुआ है। उनकी कुटिल योजनाएं अब दुनिया के सामने आ चुकी हैं।