Vikrant Shekhawat : Mar 15, 2025, 11:27 AM
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक इसकी पूरी सच्चाई सामने नहीं आई है। पाकिस्तान सेना ने ऑपरेशन के सफल समापन और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई का दावा किया था, लेकिन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक अलग ही कहानी पेश की है।
BLA का बड़ा दावा
BLA के अनुसार, उन्होंने पाकिस्तानी सेना के कब्जे में रहे सभी 214 जवानों को मार डाला है। BLA प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी सेना और सरकार की जिद की वजह से इन सैनिकों की जान गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाक सेना ने युद्धबंदियों की अदला-बदली के लिए दिए गए 48 घंटे के अल्टीमेटम की अनदेखी की, जिसके परिणामस्वरूप बंधकों की हत्या करनी पड़ी।पाकिस्तानी सेना का दावा
पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को फिर दोहराया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। सेना के प्रवक्ता ने जारी किए गए वीडियो के माध्यम से बताया कि कुल 354 बंधकों को बचाया गया, जिनमें 37 घायल यात्री शामिल थे। पाकिस्तान का कहना है कि इस ऑपरेशन में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के 33 लड़ाके मारे गए, जबकि 22 बंधकों की जान चली गई।इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान ने दावा किया कि हाईजैक की घटना में मारे गए 26 बंधकों में से 18 सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान थे। वहीं, ऑपरेशन के दौरान फ्रंटियर कोर (FC) के 5 जवान भी मारे गए, जबकि 4 FC जवानों को BLA ने मार डाला।कौन सच बोल रहा है?
इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तान और BLA के अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं।- पाकिस्तान का दावा: उसने ऑपरेशन को 36 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया और सभी 354 बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया।
- BLA का दावा: उन्होंने सभी 214 पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला और केवल आम नागरिकों को रिहा किया।
- पाकिस्तान: 33 बलूच लड़ाकों को ढेर करने का दावा कर रहा है।
- BLA: केवल 12 लड़ाकों की मौत की पुष्टि कर रहा है।