स्पोर्ट्स / वहाब रियाज की 2 साल बाद वापसी, वर्ल्ड कप टीम में चुने गए; आमिर-आसिफ भी अंतिम-15 में

इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अंतिम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में 33 साल के वहाब रियाज की 2 साल बाद वापसी हुई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जून 2017 में वनडे के तौर पर खेला था। एक दिन पहले ही आसिफ की 19 महीने की बेटी का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हुआ था।

एक दिन पहले ही आसिफ की 19 महीने की बेटी का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हुआ था

पाकिस्तान टीम से आबिद अली, फहीम अशरफ और जुनैद खान बाहर

वहाब रियाज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे जून 2017 में खेला था

इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अंतिम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में 33 साल के वहाब रियाज की 2 साल बाद वापसी हुई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जून 2017 में वनडे के तौर पर खेला था।

मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने बताया कि वर्ल्ड कप टीम में लेग स्पिनर शादाब खान को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा 15 सदस्यीय टीम में आसिफ अली और मोहम्मद आमिर को भी शामिल किया गया है। हालांकि, आसिफ वर्ल्ड कप टीम में अपने चयन की खुशी भी नहीं मना पाए, क्योंकि एक दिन पहले ही उनकी 19 महीने की बेटी नूर फातिमा का कैंसर के चलते निधन हुआ था। वहीं, आबिद अली, फहीम अशरफ और जुनैद खान को बाहर कर दिया गया है।

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हैरिस सोहेल, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और मोहम्मद हसनैन।