Lok Sabha Election / फिर लगाई पप्पू यादव ने लालू से गुहार- कांग्रेस के लिए छोड़ दें पूर्णिया

बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस नेता पप्पू यादव की जिद अब भी बरकरार है. वह इस सीट को लेकर एकदम से अड़े हुए हैं. उन्होंने एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से गुहार लगाई है. पप्पू यादव ने लालू यादव से कहा कि गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर वो फिर से विचार करें और उसे कांग्रेस के लिए छोड़ दें. देर रात किए अपने ट्वीट में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा, बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई राजद

Vikrant Shekhawat : Apr 01, 2024, 10:25 AM
Lok Sabha Election: बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस नेता पप्पू यादव की जिद अब भी बरकरार है. वह इस सीट को लेकर एकदम से अड़े हुए हैं. उन्होंने एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से गुहार लगाई है. पप्पू यादव ने लालू यादव से कहा कि गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर वो फिर से विचार करें और उसे कांग्रेस के लिए छोड़ दें.

देर रात किए अपने ट्वीट में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा, बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई राजद के प्रमुख आदरणीय लालू जी से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें, कांग्रेस के लिए छोड़ दें. इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा, ‘देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है. आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें!’

पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहराएंगे

बता दें कि पप्पू यादव लगातार ये कहते आ रहे हैं कि दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पुर्णिया नहीं छोड़ेंगे. तीन दिन पहले उन्होंने एक नारा दिया था, ‘सीमांचल कोसी जीतकर देश में कांग्रेस सरकार बनाएंगे, पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहराएंगे, राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.’

पूर्णिया से RJD ने बीमा भारती को बनाया उम्मीदवार

बता दें कि पुर्णिया सीट को लेकर लालू यादव से एक-दो बार लालू यादव से मुलाकात भी की थी. इसके बावजूद भी यह सीट पप्पू यादव को नहीं मिली. यह सीट राजद ने अपने कोटे में रखी है. लालू यादव ने कुछ दिन पहले जेडीयू से RJD में शामिल हुईं बीमा भारती को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. बीमा भारती को टिकट मिलने के बाद पप्पू यादव और आक्रमाक दिख रहे हैं और इस सीट पर डटे हुए हैं.