कोरोना से बड़ी राहत / तेजी से स्वस्थ हो रहे लोग, बीते 24 घंटों में केवल 10.2 हजार मामले, 243 की मौत

देश में कोरोना महामारी का प्रसार तेजी से कम होता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में जहां भारी कमी हो रही है वहीं मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से कम हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,273 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 243 लोगों की मौत भी हुई। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब 1.11 लाख (1,11,472) सक्रिय मामले ही बचे हैं।

Vikrant Shekhawat : Feb 27, 2022, 12:45 PM
देश में कोरोना महामारी का प्रसार तेजी से कम होता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में जहां भारी कमी हो रही है वहीं मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से कम हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के  10,273 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 243 लोगों की मौत भी हुई। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब 1.11 लाख (1,11,472) सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.22 करोड़ ( 4,22,90,921) हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह घटकर केवल 1 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है।

  • कुल मामले: 4,29,16,117
  • सक्रिय मामले: 1,11,472
  • कुल रिकवरी: 4,22,90,921
  • कुल मौतें: 5,13,724
  • संक्रमण दर: 1.00 %
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,77,44,08,129
 दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 440 नए मामले

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 440 नए मामले सामने आए और महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण की दर 0.83 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक संक्रमण के 18,59,054 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 26,119 पर पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना तोड़ रहा दम

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 315 नए मामले सामने आए हैं और 477 व्यक्तियों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,232 है।

महाराष्ट्र में भी समाप्ति की कगार पर कोरोना

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 893 नए मामले सामने आए हैं जबकि आठ लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में 1761 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 77,09,015 हो गई है।

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 177 करोड़ के पार

कोविन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार शनिवार की शाम शाम छह बजे तक देशभर में अब तक टीके की कुल 177(1,77,44,08,129) करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं।  

अब तक कुल 76 करोड़ से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा चुके

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10,22,204 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं देश में महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक कुल 76,67,57,518 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।