
- बांग्लादेश,
- 02-Dec-2021 09:52 PM IST
कुआलालंपुर से ढाका जा रहे एक विमान के अंदर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब किसी ने शोर मचाकर कहा कि इस विमान में बम है। यह सब तब हुआ जब किसी ने एयरपोर्ट अधिकारी को फोन कर बताया कि विमान में बम है। इसके बाद पायलट ने फैसला लिया और फिर इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। हालांकि यह इमरजेंसी लैंडिंग ढाका में ही गई। इसके बाद जब बम होने की जांच की गई तो यह बात महज एक अफवाह निकली।कुआलालंपुर से ढाका जा रहे एक विमान के अंदर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब किसी ने शोर मचाकर कहा कि इस विमान में बम है। यह सब तब हुआ जब किसी ने एयरपोर्ट अधिकारी को फोन कर बताया कि विमान में बम है। इसके बाद पायलट ने फैसला लिया और फिर इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। हालांकि यह इमरजेंसी लैंडिंग ढाका में ही गई। इसके बाद जब बम होने की जांच की गई तो यह बात महज एक अफवाह निकली।'द डेली स्टार' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया से एक फोन कॉल पर इस विमान में बम होने की अफवाह मिली थी जो निराधार साबित हुई। टीम द्वारा यात्रियों और उनके सामान की भी गहन तलाशी ली क्योंकि यह यात्रियों की सुरक्षा का विषय था। बताया गया है कि विमान में 135 यात्री सवार थे, जिनमें 134 बांग्लादेशी और एक मलेशियाई नागरिक था।