लोकसभा / दुकानदारों व रिटेलरों के लिए पीएम कर्मयोगी मान धन योजना, 3 करोड़ लोगों को होगा लाभ

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छोटे दुकानदारों और खुदरा व्यापारियों (रिटेलरों) के लिए प्रधानमंत्री कर्मयोगी मान धन योजना की घोषणा की। इसके तहत ₹1.5 करोड़ से कम टर्नओवर वाले दुकानदारों को पेंशन मिलेगी और इससे 3 करोड़ खुदरा व्यापारियों व दुकानदारों को फायदा होने का अनुमान है।

Twitter : Jul 05, 2019, 12:22 PM
एफएम निर्मला सीतारमण: ताजा या वृद्धिशील ऋणों पर सभी जीएसटी-पंजीकृत एमएसएमई के लिए 2% ब्याज उपबंध के लिए आवंटित 350 करोड़ रुपये। रुपये से कम टर्नओवर वाले दुकानदारों और खुदरा विक्रेताओं के लिए पेंशन। प्रधानमंत्री कर्म योगी मान धन योजना  बजट 2019 के तहत लॉन्च किए जाने वाले 1.5 करोड़