मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश / लॉकडाउन भले ही चला गया हो लेकिन वायरस नहीं गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 6 बजे देश के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम सभी भारतवासियों ने बहुत लंबा सफर तय किया है। समय के साथ आर्थिक गतिविधियों में भी धीरे-धीरे तेजी नजर आ रही है। हममें से अधिकांश लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए फिर से जीवन को गति देने के लिए रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं।

Vikrant Shekhawat : Oct 20, 2020, 06:19 PM
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 6 बजे देश के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम सभी भारतवासियों ने बहुत लंबा सफर तय किया है। समय के साथ आर्थिक गतिविधियों में भी धीरे-धीरे तेजी नजर आ रही है। हममें से अधिकांश लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए फिर से जीवन को गति देने के लिए रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं।
  • त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है। लेकिन, हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस भले ना गया हो। बीते सात-आठ महीनों में हर भारतीय के प्रयास से भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में है, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है।
  • जब तक कोरोना की वैक्‍सीन नहीं आ जाती तब तक हमें अपनी लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है । मानवता के लिए पूरी दुनिया काम कर रही है । भारत में भी कोरोना की कई वैक्‍सीन पर काम चल रहा है । कोरोना की वैक्‍सीन जब भी आएगी, ये एक एक नागरिक तक वैक्‍सीन पहुंचे इसके लिए तेजी से काम हो रहा है


प्रधानमंत्री ने कहा कि कई लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया है  ये ठीक नहीं है । अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं,  बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं,  तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं ।


प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना के दौर में अब तक के संबोधन

तारीख

घोषणा

समय

19 मार्च

जनता कर्फ्यू की घोषणा

29 मिनट

24 मार्च

21 दिन का लॉकडाउन

29 मिनट

3 अप्रैल

लाइट बुझाकर दिए जलाने की अपील

12 मिनट

14 अप्रैल

लॉकडाउन-2 की घोषणा

25 मिनट

12 मई

20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा

33 मिनट

30 जून

अन्न योजना नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा

16 मिनट

प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक 12 बार राष्ट्र को संबोधित किया

1. 8 नवंबर 201.: कालेधन पर लगाम लगाने के लिए 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान किया था।

2. 15 फरवरी 2.19: पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 जवानों के शहीद होने के बाद मोदी ने देश को संबोधित किया था।

3. 27 मार्च 2019: मोदी ने बताया था कि DRDO के वैज्ञानिकों ने लोअर अर्थ ऑर्बिट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया।

4. 8 अगस्त 2019: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद मोदी ने 8 अगस्त 2019 की रात 8 बजे देश को संबोधित किया था।

5. 7 सितंबर 2019: चंद्रयान-2 का चांद पर उतरने से पहले संपर्क टूटने के बाद वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया।

6. 9 नवंबर 2019: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और पंजाब में करतारपुर कॉरिडोर पर बात की।

7. 19 मार्च 2020: देश में कोरोनावायरस से मुकाबले के लिए सरकार की कोशिशों के साथ लोगों का सहयोग हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू की अपील की।

8. 24 मार्च, 2020: कोरोना से लड़ने के लिए देशवासियों से कुछ समय मांगा। उन्होंने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने की घोषणा की।

9. 3 अप्रैल 2020: 5 अप्रैल को रात 9.बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बुझाकर छत या बालकनी पर दिए जलाने की अपील की।

10. 14 अप्रैल 2020: देशभर में लगे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया।

11. 12 मई 2020: आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया।

12. 30 जून 2020: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर के आखिर तक बढ़ाने की घोषणा की।