Bollywood / Ponniyin Selvan I ने तोड़ दिया ‘कश्मीर फाइल्स’ का ये बड़ा रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन Ponniyin Selvan I । रिलीज के 9वें दिन यानि शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 60 प्रतिशत जंप देखने को मिला। ऐश्वर्या राय, विक्रम चियान और कई जाने माने स्टार्स की ये पीरियड़ ड्रामा फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। ना सिर्फ देशभर में बल्कि वर्ल्डवाइड फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Vikrant Shekhawat : Oct 09, 2022, 01:39 PM
PS-1 Box office Day 9: बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन Ponniyin Selvan I । रिलीज के 9वें दिन यानि शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 60 प्रतिशत जंप देखने को मिला। ऐश्वर्या राय, विक्रम चियान और कई जाने माने स्टार्स की ये पीरियड़ ड्रामा फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। ना सिर्फ देशभर में बल्कि वर्ल्डवाइड फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासकर तमिलनाडु में ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। और अब 

Ponniyin Selvan I ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया। आइए जानें क्या है पोन्नियिन सेलवन का ये नया कीर्तिमान....

बता दें रिलीज के 9वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर पोन्नियिन सेलवन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है। शनिवार को इस फिल्म  ने बॉक्स-ऑफिस पर 14-15 करोड़ रुपये की कमाई कर वर्ल्डवाइड 355 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है। इस तरह से पोन्नियिन सेलवन ने साल की देसरी हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म रही ‘द कश्मीर फाइल्स’ के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। द कश्मीर फाइल्स का लाइफटाइम कलेक्शन 340 करोड़ रुपये था। Ponniyin Selvan के दूसरे पार्ट में हो सकता है ये खास 

कल्कि कृष्णमूर्ति की साल 1955 में आए एतिहासिक नोवले  पर बेस्ड पोन्नियिन सेलवन- I दक्षिण भारत के एक शक्तिशाली राजा अरुलमोझीवर्मन (जयम रवि द्वारा अभिनीत) के शुरुआती दिनों की कहानी है, जो महान चोल सम्राट राजराजा चोल I  सम्राट का रोल अदा  करने वाले एक्टर रवि को  इस बात की उम्मीद है कि फिल्म के दूसरे भाग में उन्हें एक बड़ा किरदार ऑफर हो सकता है। 

बता दें पोन्नियन सेलवन को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिला है। इसके अलावा अल्लिराजा सुबास्करन के बैनर लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी पोन्नियिन सेलवन- I तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की गई है। इसके अलावा उस्ताद एआर रहमान ने सिनेमेटोग्राफर रवि वर्मन के साथ मिलकर इस फिल्म का संगीत दिया है।