Asteroid 2021 / धरती पर मंडरा रहा है नया खतरा, 21 मार्च से है कनेक्शन

धरती पर अक्सर विशाल ऐस्टरॉइड गिरने का खतरा मंडराता रहता है। हालांकि इसकी जानकारी वैज्ञानिक काफी पहले से दे देते हैं। ताजा खतरे की बात करें तो साल 2021 में एक बार फिर आने वाले कुछ दिनों में धरती के करीब से विशाल यानी काफी बड़ा ऐस्टरॉइड गुजरने वाला है। ऐस्टरॉइड्स का धरती के करीब से गुजरना यूं तो कोई नई बात नहीं है लेकिन 21 मार्च को जिस ऐस्टरॉइड के मूवमेंट की खबर है उस पर दुनियाभर स्पेस एजेंसियों की नजर रहेगी।

Vikrant Shekhawat : Feb 08, 2021, 08:48 PM
Asteroid 2021: धरती पर अक्सर विशाल ऐस्टरॉइड (Asteroid) के गिरने का खतरा मंडराता रहता है। हालांकि इसकी जानकारी वैज्ञानिक काफी पहले से दे देते हैं। ताजा खतरे की बात करें तो साल 2021 में एक बार फिर आने वाले कुछ दिनों में धरती के करीब से विशाल यानी काफी बड़ा ऐस्टरॉइड गुजरने वाला है। ऐस्टरॉइड्स का धरती के करीब से गुजरना यूं तो कोई नई बात नहीं है लेकिन 21 मार्च को जिस ऐस्टरॉइड के मूवमेंट की खबर है उस पर दुनियाभर स्पेस एजेंसियों की नजर रहेगी। 

सबसे बड़े खतरे का नाम

इस क्षुद्रग्रह यानी ऐस्टरॉइड का नाम 231937 (2001 FO32) है। जो इस साल 2021 का सबसे बड़ा ऐस्टरॉइड होने जा रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के मुताबिक यह करीब 1024 मीटर चौड़ा है। हालांकि इससे धरती को कोई खास खतरा नहीं होगा लेकिन फिर भी इसे खतरनाक ऐस्टरॉइड (Potentially hazardous) की श्रेणी में रखा गया है।

इतनी तेजी से बढ़ रहा है ऐस्टरॉइड

ये ऐस्टरॉइड 2001 FO32 सौरमंडल में 34।4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ कर रहा है। नासा के मुताबिक 2001 FO32, 21 मार्च को धरती से 5।3 लूनर डिस्टेंस (LD) यानी करीब 20 लाख किलोमीटर दूर से गुजरेगा। हालांकि, इसका सीधा मतलब ये नहीं है कि इससे अभी कोई खतरा है। दरअसल खतरनाक श्रेणी के ऐस्टरॉइड्स के निकट भविष्य में धरती से टकराने की आशंका होती है लेकिन यह इतनी जल्द नहीं होगा।

आप भी देख सकते हैं नजारा

अगर आप भी इस एस्टेरॉयड को देखना चाहते हैं तो फिर आपको काफी बड़े डायमीटर वाले टेलीस्कोप की जरूरत होगी। इसकी मदद से आप सुबह 8 बजे से 8:30 के बीच ये इस खगोलीय घटना के नजारे को देख सकते हैं। गौरतलब है कि 2001 एफओ32 नाम के इस एस्टेरॉयड की खोज 23 मार्च, 2001 को हुई थी। इस एस्टेरॉयड को नासा द्वारा अपोलो एस्टेरॉयड ग्रुप ने क्लासिफाई किया था।