Corona crisis / स्कूल खोलने की तैयारी, पर इस देश में 15 दिन में 97000 बच्चे संक्रमित

दुनियाभर के विभिन्न देशों में स्कूल खोलने की तैयारी हो रही है। वहीं, अमेरिका में जुलाई के आखिरी 15 दिन में करीब 97000 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिकन अकेडमी ऑफ पीडीऐट्रिक्स ने एक रिपोर्ट में ये आंकड़े जारी किए हैं। वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में कुल 50 लाख संक्रमित लोगों में से करीब 3 लाख 38 हजार की संख्या बच्चों की है।

AajTak : Aug 09, 2020, 08:28 PM
Corona crisis: दुनियाभर के विभिन्न देशों में स्कूल खोलने की तैयारी हो रही है। वहीं, अमेरिका में जुलाई के आखिरी 15 दिन में करीब 97000 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिकन अकेडमी ऑफ पीडीऐट्रिक्स ने एक रिपोर्ट में ये आंकड़े जारी किए हैं।

वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में कुल 50 लाख संक्रमित लोगों में से करीब 3 लाख 38 हजार की संख्या बच्चों की है। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद कई एक्सपर्ट्स ने स्कूल खोलने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।

सिर्फ जुलाई में अमेरिका में करीब 25 बच्चों की कोरोना वायरस से मौत भी हो गई है। वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि बच्चों से कोरोना फैलने का खतरा कम होता है और तमाम सुरक्षा एहतियातों के साथ स्कूल खोले जाने चाहिए।

वहीं, अमेरिका के न्यूयॉर्क के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स को विकल्प दिया जा रहा है वे या तो बच्चों को स्कूल भेजने का विकल्प चुनें या फिर रिमोट लर्निंग का।

बता दें कि दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ 98 लाख से अधिक हो गई है। इनमें से सबसे अधिक संख्या अमेरिका की है जहां 51,50,060 लोग संक्रमित हैं, इसके बाद ब्राजील का नंबर है, जहां 30,13,369 लोग और भारत में 21,53,010 लोग संक्रमित हो चुके हैं।