AMAR UJALA : Sep 21, 2020, 08:22 PM
नई दिल्ली | संसद के मानसून सत्र में कैबिनेट के फैसले को लेकर मोदी सरकार में सूचना-प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत रवि शंकर प्रसाद ने की। इस दौरान रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि निलंबित सांसदों ने नियमों का उल्लंघन किया। उप सभापति ने 13 बार विपक्षी सांसदों से अपनी सीट पर जाने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। हरिवंश जी ने 13 बार अपील की थी।कल की हरकत, संसद के इतिहास में शर्मनाक और गैर-जिम्मेदारानाप्रसाद ने आगे कहा कि अगर मार्शल नहीं बचाते तो विपक्षी सांसद उप सभापति के साथ मारपीट भी कर सकते थे। उप सभापति हरिवंश जी से मारपीट की कोशिश की गई। कल की हरकत संसद के इतिहास में शर्मनाक और गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि निलंबित होने के बाद भी सांसद राज्यसभा पहुंच गए। वहीं, आज चेयरमैन के आदेश की अवहेलना हुई। विपक्षी सांसद सदन की मर्यादा और सदन की परंपरा के अनुकूल नहीं थे, उनका एजेंडा बिल को रोकना था।विपक्षी पार्टियों को बिहार में जवाब देना होगारवि शंकर प्रसाद ने कहा, हरिवंश जी उसी गांव से आते हैं जहां लोकनायक जयप्रकाश नरायण का जन्म हुआ था, ऐसे विद्वान उप सभापति के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया, बिहार की जनता इसका जवाब देगी, देश भी देगा, यह नहीं चलेगा। जिस तरह की शालीनता का हरिवंश जी ने परिचय दिया है, मैं उनकी तारीफ करता हूं। विपक्षी पार्टियों को बिहार में जवाब देना होगा, मैं इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बना रहा हूं, लेकिन इसका जवाब देना होगा।कांग्रेस की पूरी प्रक्रिया राजनीति से प्रेरित है और झूठा हैकांग्रेस की पूरी प्रक्रिया राजनीति से प्रेरित है और झूठा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2007 में ही कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग शुरू की थी, तब कांग्रेस ने इसका विरोध नहीं किया।कांग्रेस का दोहरा चरित्र सबके सामने आ गया है। कांग्रेस का संबंध बिचौलियों से है। रवि शंकर प्रसाद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को आश्वस्त कर दिया है कि एमएसपी नहीं हटेगी, हमने आज ही एमएसपी को लागू कर दिया।सरकार 'आत्मनिर्भर भारत' और 'स्किल इंडिया' के लिए दृढ़संकल्परेल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोलय ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह सरकार 'आत्मनिर्भर भारत' और 'स्किल इंडिया' के लिए दृढ़संकल्प है। इसका सबूत 'कोरोना काल' में देश को देखने को मिल चुका है। कोरोना के समय हमारे पास पीपीई कीट नहीं था, मास्क नहीं थे, वेंटिलेटर्स की कमी थी, लेकिन आज देश इन सभी चीजों में न सिर्फ आत्मनिर्भर हुआ है बल्कि निर्यात भी कर रहा है।हमारी सरकार धड़ाधड़ बिल नहीं पास कर रही हैसंसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार धड़ाधड़ बिल नहीं पास कर रही है। कई बिल लोकसभा से पास हो चुके थे, जिसे राज्यसभा से पास कराया गया है। हमारे पास पूर्ण बहुमत था, विपक्ष में सिर्फ 72 सांसद थे, इसलिए विपक्ष बौखला गया।