कोरोना वायरस / पंजाब में पिछले साल 10 जून के बाद पहली बार कोविड-19 से नहीं हुई कोई मौत

पंजाब सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मंगलवार को कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई। राज्य के कोविड-19 नोडल अधिकारी राजेश भास्कर के अनुसार, इससे पहले 10 जून 2020 को कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई थी। उन्होंने कहा, "हमारी केस मृत्यु दर देश में सर्वाधिक 2.7 है क्योंकि हमने...ईमानदारी से हर कोविड-19 मृत्यु रिपोर्ट की।"

Vikrant Shekhawat : Jul 28, 2021, 01:13 PM
चंडीगढ़: पंजाब से कोरोना संबंधित बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

बताया जा रहा है कि, बीते 24 घंटों में 45 नए मरीज सामने आये हैं साथ ही करीब 120 दिनों बाद राज्य में संक्रमण की दर 13 प्रतिशत से गिर कर 0.13 पर आ गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में अब तक 1,19,78,055 नमूनों की जांच हुई है जिसमें से 5,98,882 रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज हुई हैं. वहीं, 5,82,018 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, 583 मरीज अब भी सक्रिय हैं.

राज्य में 12 मरीज गंभीर स्थिति में

जानकारी के मुताबिक, बीते दिन 12 ऐसे मरीजों को चिन्हित किया गया है जो गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर रखे गए हैं. वहीं, 75 ऐसे मरीज हैं जिनकों सांस लेने में परेशानी हो रही है जिस कारण उन्हें ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है. वहीं, राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 16 हजार 280 को पार गया है.

देश में कोरोना का आंकड़ा 3 करोड़ 14 लाख के पार

इसके अलावा देश में बीते 24 घंटे में 43 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कोरोना मामलों की संख्या 3 करोड़ 14 लाख के पास जा पहुंच गई है. वहीं, अब तक 3 करोड़ 06 लाख लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के चलते 4 लाख 22 हजार 022 लोगों की मौत हो चुकी है.