बिज़नेस / पंजाब ऐंड सिंध बैंक ने लैंको इंफ्राटेक को फ्रॉड अकाउंट घोषित किया, ₹215 करोड़ है बकाया

पंजाब ऐंड सिंध बैंक ने दिवालिया हो चुकी लैंको इंफ्राटेक लिमिटेड को बुधवार को फ्रॉड अकाउंट घोषित कर दिया। लैंको पर बैंक का ₹215 करोड़ का बकाया है और यह जानकारी बैंक ने नियामक निर्देशों के अनुसार आरबीआई को दी। इसके अलावा कंपनी पर आईडीबीआई की अगुआई वाले ऋणदाता समूह का ₹44,000 करोड़ बकाया है।

Vikrant Shekhawat : Jun 17, 2021, 02:58 PM
बिजनेस डेस्क: दिवालिया हो चुकी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लैंको इंफ्राटेक लिमिटेड (Lanco Infratech Ltd) को पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने फ्रॉड अकाउंट घोषित कर दिया है।

इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर Punjab & Sind Bank का 215.17 करोड़ रुपये बकाया है, जिसका भुगतान कंपनी ने लंबे समय से नहीं किया है और यह लोन अमाउंट NPA हो गया है। इस वजह से बैंक ने इसे फ्रॉड अकाउंट घोषित किया है।

आपको बता दें कि कंस्ट्रक्शन, पावर और रियल एस्टेट जैसे कई सेगमेंट से जुड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Lanco Infratech वर्ष 2017 में दिवालिया हो गई थी और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने इसके बोर्ड को सस्पेंड कर दिया था।

Lanco Infratech पर IDBI बैंक के नेतृत्व में बने लेंडर्स के कंसोर्टियम का 44,000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। Punjab & Sind Bank ने इस कंपनी के अकाउंट को फ्रॉड अकाउंट घोषित करते हुए अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि RBI के नॉर्म्स के तहत इसके अकाउंट को आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lanco Infratech उन 12 कंपनियों में शामिल है, जिन्हें RBI ने कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी के लिए लिस्ट किया था।