PBKS vs RR / पंजाब ने टॉस जीता; राजस्थान को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि इस मैच में उनकी टीम बिना किसी बदलाव के खेलने उतरी है। वहीं, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि तुषार देशपांडे इस मैच में नहीं खेलेंगे। वह चोटिल हैं। उनकी जगह युद्धवीर सिंह को एकादश में शामिल किया गया है।

PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज का दूसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और सामना राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान से संजू सैमसन इस सीजन पहली बार कप्तानी कर रहे हैं।

इस सीजन पंजाब ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है। राजस्थान ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दिन के पहले मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच चल रहा है।

पंजाब ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि इस मैच में उनकी टीम बिना किसी बदलाव के खेलने उतरी है। वहीं, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि तुषार देशपांडे इस मैच में नहीं खेलेंगे। वह चोटिल हैं। उनकी जगह युद्धवीर सिंह को एकादश में शामिल किया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा।

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।