- भारत,
- 13-Oct-2021 11:28 PM IST
- (, अपडेटेड 14-Oct-2021 01:30 AM IST)
त्रिपाठी के छक्के से फाइनल में कोलकाताक्वालिफायर टू मुकाबले में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कभी मैच दिल्ली की झोली में जाता दिखा तो कभी कोलकाता की झोली में. कोलकाता को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे. पहला रन तो पहली गेंद पर बन गया. लेकिन इसके बाद 6 रन बनाने में उनके 2 विकेट गिर गए. लगा मैच दिल्ली उड़ा ले जाएगी. लेकिन राहुल त्रिपाठी एक बार फिर केकेआर के लिए तुरुप का इक्का बने. और, छक्के से जीत दिलाई.KKR की जोरदार रही शुरुआतटारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शानदार शुरुआत देखने को मिली। पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 12.2 ओवर के खेल में 96 रन जोड़े। एक समय ऐसा लग रहा था कि यही जोड़ी मैच फिनिश करके मैदान से बाहर निकलेगी लेकिन इस पार्टनरशिप को कगिसो रबाडा ने अय्यर (55) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद एनरिक नोर्त्या ने नितीश राणा (13) को आउट कर KKR को दूसरा झटका पहुंचाया। अगले ही ओवर में आवेश खान ने शुभमन गिल (46) को आउट कर दिल्ली को तीसरी सफलता दिलाई।
- ये तीसरा मौका रहा जब IPL 14 में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 50+ रन जोड़े हो।
- शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े।
- वेंकटेश अय्यर (55) IPL में यह उनका तीसरा अर्धशतक रहा।
- IPL में दिनेश कार्तिक 12वीं बार (0) पर आउट हुए।
- पावरप्ले तक दिल्ली का स्कोर 38/1 था।
- पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने 32 रन जोड़े।
- पहले दस ओवर तक दिल्ली का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन था।
- दूसरे विकेट के लिए धवन और मार्कस स्टोइनिस ने 44 गेंदों पर 39 रन जोड़े।
- श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों पर (30) रनों की नाबाद पारी खेली।
- 17वें ओवर में हुआ बड़ा ड्रामा