कोरोना में मदद / कोरोना संकट में ग्रामीणों द्वारा मदद की खबर से प्रेरणा लेकर लोग सहायता में आ रहे हैं आगे

राजस्थान में चुरू जिले के मेहरासर चाचेरा गांव के लोगों द्वारा पीएम केयर फण्ड में एक लाख रुपए जमा करवाए जाने की खबर जूम न्यूज में प्रकाशित होने के बाद अन्य लोग भी सहायता के लिए आगे आए हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। अब गांव के जागरूक लोग इस महामारी के दौर में जरूरतमंद लोगों के लिए राशन के किट वितरित कर रहे हैं।

Vikrant Shekhawat : Apr 22, 2020, 12:35 PM
राजस्थान में चुरू जिले के मेहरासर चाचेरा गांव के लोगों द्वारा पीएम केयर फण्ड में एक लाख रुपए जमा करवाए जाने की खबर जूम न्यूज में प्रकाशित होने के बाद अन्य लोग भी सहायता के लिए आगे आए हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। अब गांव के जागरूक लोग इस महामारी के दौर में जरूरतमंद लोगों के लिए राशन के किट वितरित कर रहे हैं।

Read : कोरोना से लड़ाई में चुरू जिले के मेहरासर चाचेरा के ग्रामीणों ने पेश की मिसाल

गौरतलब है कि ग्राम मेहरासर चाचेरा के ग्रामीणों ने 20 अप्रैल को पीएम केयर्स फण्ड में एक लाख रु का चेक उपखंड अधिकारी श्रीमती रीना छीम्पा को भेंट किया था। इस अवसर पर श्रीमती छीम्पा व अभयशील सोनी ने उपस्थित ग्रामीणों को जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न के किट वितरित करने के लिए भी आह्वान किया था। इस समाचार का जूम न्यूज में प्रकाशन होने के बाद कई जगह से सकारात्मक प्रतिक्रिया लोगों को मिली। खबर से प्रेरित हो कर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के समर्पित कार्यकर्ता व ग्राम अड़मालसर के भँवरलाल कुड़ी(अध्यापक) ने राशन के तीस किट जिसमे पाँच किग्रा गेहूं का आटा व सभी मसाले आदि थे बनाकर पंचायत के जरूरतमंद लोगों को वितरित किए। अन्य लोग भी आगे आ रहे हैं।