मंनोरजन / बिग बॉस के बाद पहली बार रश्मि करेंगी अरहान खान से मुलाकात कहा- मुझे उससे कुछ जवाब चाहिए

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रश्मि ने कहा- शो खत्म होने बाद मैंने अरहान के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा है। मेरे लिए वो अब क्लोज चैप्टर है। अरहान ने मुझे मैसेज किया था। मुझे उससे कुछ जवाब चाहिए और जल्द ही मैं उससे मिलूंगी। 'मुझे उसकी शादी और बच्चे के बारे में नहीं पता था। मैं उसके पैरेंट्स से भी कभी नहीं मिली। मुझे सिर्फ इतना पता था कि उसकी तीन बहनें हैं और एक भाई है।'

AajTak : Feb 27, 2020, 11:45 AM
मुंबई: बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और अरहान खान की दोस्ती-प्यार और झगड़ा काफी चर्चा में रहा। सलमान खान ने जब रश्मि देसाई के सामने अरहान खान के राज खोले तो एक्ट्रेस शॉक्ड हो गई थीं। वो टूट गई थीं। सलमान खान ने घर के अंदर जाकर उन्हें संभाला था। अब एक्ट्रेस ने अरहान संग रिश्ते पर बात की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रश्मि ने कहा- शो खत्म होने बाद मैंने अरहान के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा है। मेरे लिए वो अब क्लोज चैप्टर है। अरहान ने मुझे मैसेज किया था। मुझे उससे कुछ जवाब चाहिए और जल्द ही मैं उससे मिलूंगी। 'मुझे उसकी शादी और बच्चे के बारे में नहीं पता था। मैं उसके पैरेंट्स से भी कभी नहीं मिली। मुझे सिर्फ इतना पता था कि उसकी तीन बहनें हैं और एक भाई है।'

रश्मि ने कहा- "मुझे उम्मीद नहीं थी कि वो मुझसे इतनी बड़ी बात छुपाएगा। उसने मुझे इमोशनली इस्तेमाल किया। इस वक्त मैं बाकी चीजों पर बात नहीं करना चाहती। मेरे लिए ये सदमे की तरह था।' इसके अलावा रश्मि ने अरहान को शो दिलाने वाली बात पर कहा- मैं एक शो का हिस्सा थीं ताकि अरहान को इसका हिस्सा बनने का मौका मिल सके। मुझे लगा कि अगर मैं ये शो करूंगी तो उसको एक मौका मिल जाएगा। मुझे नहीं पता था कि स्थिति इतनी खराब हो जाएगी। अपने घर की चाबी को लेकर जब रश्मि से सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा- आपके और मेरे बीच जो बैग रखा है मेरे घर की चाबी इसी में ही है।

सिद्धार्थ संग झगड़े की बात पर रश्मि ने कहा- 'मुझे विश्वास है कि साढ़े चार महीने बाद सिद्धार्थ को मेरी आदत हो चुकी है और मुझे उसकी (हंसते हुए)। मेरे और उसकी राय अलग-अलग है। जैसा कि मैं हमेशा से कहती हूं कि वो एक बड़े शरीर में 10 साल का बच्चा है।' 'हमारे झगड़ों को साइड रखा जाए तो मैं और वो दोनों बहुत प्रोफेशनल हैं। हम जब दोस्त थे तो भी बहुत लड़ते थे। एक समय बाद हमने दोस्ती खत्म करने का फैसला किया। ऐसी दोस्ती का क्या फायदा जिसमें आप अपने दोस्त को ही नहीं समझ पा रहे हो।'