मनोरंजन / हिंदुस्तानी भाऊ ने कर्फ्यू में यात्रा के लिए ऐम्बुलेंस का किया इस्तेमाल; पकड़े गए

बिग बॉस-13 के प्रतिभागी विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को मुंबई में कोविड-19 के प्रतिबंधों के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया है। भाऊ परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करना चाहते थे और कर्फ्यू के दौरान प्रदर्शन स्थल तक जाने के लिए उन्होंने ऐम्बुलेंस का इस्तेमाल किया ताकि पुलिस उन्हें ना रोक सके।

Vikrant Shekhawat : May 09, 2021, 07:47 AM
मुंबई: बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट 'हिंदुस्तानी भाऊ' (Hindustani Bhau) के नाम से मशहूर विकास पाठक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भाऊ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले जाती हुई नजर आ रही है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल हिन्दुस्तानी भाऊ पिछले काफी लंबे वक्त से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को फिलहाल रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वहीं आज को अपनी मांग पर प्रदर्शन के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में पहुंचे, जहां पुलिस ने कोविड के निर्देशों का उल्लंघन करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि भाऊ परीक्षाओं को फिलहाल रद्द करने के साथ ही सरकार को बच्चों की स्कूल फीस भी माफ करने की मांग कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ था सस्पेंड

याद दिला दें कि भाऊ इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते थे और अक्सर अलग- अलग मुद्दों पर अपनी राय वीडियोज के माध्यम से शेयर करते थे। हालांकि कुछ वक्त पहले भाऊ के अकाउंट को इंस्टाग्राम द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था। बता दें कि भाऊ अपनी बातचीत में गालियों के इस्तेमाल को लेकर खूब चर्चा में रहते थे।