Vikrant Shekhawat : Dec 13, 2024, 10:18 AM
Reserve Bank Of India: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुवार दोपहर को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ई-मेल आया, जिसमें रिजर्व बैंक को विस्फोटकों से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह ई-मेल रूसी भाषा में था और इसमें बैंक को गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी। इस मामले को लेकर माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।देश में इस तरह की धमकी भरे कॉल और ई-मेल का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे पहले विमान कंपनियों और स्कूलों को भी धमकी भरे संदेश मिल चुके हैं, लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक भी इस खतरे का शिकार बन गया है। गुरुवार को मिली धमकी में ई-मेल भेजने वाले ने आरबीआई को विस्फोटकों के जरिए उड़ाने की बात की थी, जो एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है।यह धमकी भरा ई-मेल भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के मेल आईडी पर आया था। मुंबई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की और MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में इस पर केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल, जांच जारी है और पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है।यह पहली बार नहीं है कि भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। इससे पहले, नवंबर माह में आरबीआई के कस्टम केयर नंबर पर भी एक कॉल आई थी, जिसमें बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस कॉल में आरोपी ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया था। हालांकि, उस समय भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी का पीछा किया।इस प्रकार की घटनाएं न केवल सुरक्षा बलों के लिए एक चुनौती बनती हैं, बल्कि यह आम नागरिकों में भी डर और चिंता पैदा करती हैं। इन धमकियों के पीछे क्या उद्देश्य है और कौन लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इस पर गंभीरता से काम कर रही हैं।पिछले महीने भी मिली थी धमकीबता दें कि ऐसा नहीं है कि पहली बार आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टम केयर नंबर पर कॉल करके आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था। पिछले कुछ दिनों में इस तरह की धमकियां काफी मिल रही हैं। कभी एयरपोर्ट तो कभी स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कॉल जांच में फर्जी पाए जाते हैं। दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकीराजधानी दिल्ली के तीन स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी लेनी शुरू की। इससे पहले नौ दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे। पुलिस ने गहन जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था।दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से तड़के 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के केम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस से सुबह 6:35 बजे फोन (धमकी भरे ई-मेल के संबंध में) आया।’’ उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक टीम श्वान दस्तों के साथ स्कूलों में पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।