Vikrant Shekhawat : Jan 18, 2023, 01:51 PM
Republic Day Traffic Advisory: देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 18 जनवरी से गणतंत्र दिवस की परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल होने वाली है. इस अभ्यास में हिस्सा लेने वाले सभी मार्चिंग दस्ते विजय चौक से इंडिया गेट तक परेड करेंगे. ये रिहर्सल बुधवार, शुक्रवार और शनिवार के दिन सुबह सवा 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगी. इसमें विजय चौक, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और उसके आस-पास के रास्तों में ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. ऐसे में सुबह ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं ट्रैफिक की एडवाइजरी के बारे में. 26 जनवरी तक इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमालट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि साउथ से नॉर्थ या ईस्ट से वेस्ट दिल्ली की तरफ जाने वाले लोगों को अरविंदो मार्ग, लोधी रोड, रिंग रोड, बारापूला एलिवेटेड रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट, नोएडा लिंक रोड, वंदे मातरम मार्ग,रानी झांसी रोड, सफदरजंग रोड, आईटीओ, डीडीयू मार्ग, मथुरा रोड, कनॉट प्लेस, विकास मार्ग, भैरों रोड, मंदिर मार्ग, लाला लाजपत राय मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, डीएनडी और अक्षरधाम से होकर जाने की एडवाइजरी दी है. 29 जनवरी को ये इमारतें रहेंगी सील हर साल की तरह बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी 29 जनवरी होगी. इस समारोह में 32 इमारतों को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजकर 30 मिनट तक सील कर दिया जाएगा. इनमें एनडीएमसी टावर, नेशनल स्टेडियम, रेड क्रॉस बिल्डिंग, रक्षा भवन, नेशनल आर्काइव्स और कोस्ट गार्ड मुख्यालय शामिल हैं. 28 जनवरी को ये इमारतें रहेंगी सील 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी . इसमें भी कई इमारतों को सील किया जाएगा. जिसमें वायु भवन, डीआरडीओ भवन, सेना भवन, रेल भवन, साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक शामिल है. इसमें इन 8 इमारतों को शाम 4 बजे से शाम 7 बजकर 30 मिनट तक बंद रखा जाएगा.