Vikrant Shekhawat : Jan 25, 2024, 08:07 AM
Republic Day: भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मेहमान इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले आज मैक्रों जयपुर पहुंच रहे हैं। जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की न सिर्फ पीएम मोदी के साथ मुलाकात होगी बल्कि दोनों त्रिपोलिया से सांगानेरी गेट तक रोड शो भी करेंगे। दोनों नेताओं का ये रोड शो करीब डेढ़ किलोमीटर का होगा। इस दौरान पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति को भारत की संस्कृति की झलक दिखाएंगे।गणतंत्र दिवस में शामिल होने वाले फ्रांस के छठे नेता हैं मैक्रोंदोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय बातचीत से महत्वाकांक्षी रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी जिसकी घोषणा पिछले साल जुलाई में मोदी की पेरिस यात्रा के दौरान की गई थी। मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं। वह इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले फ्रांस के छठे नेता होंगे।VVIP दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल-
- फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
- जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर 3:15 बजे पहुंचेंगे आमेर फोर्ट
- करीबन 2 घंटे आमेर फोर्ट रुकेंगे इमैनुएल मैक्रों, यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आगमन पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
- आमेर फोर्ट से शाम 5:15 बजे रवाना होंगे जंतर मंतर के लिए
- वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:35 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
- एयरपोर्ट से निकलकर करीब शाम 5 बजे पहुंचेंगे सिटी पैलेस
- शाम 5:20 बजे सिटी पैलेस से पहुंचेंगे जंतर मंतर
- शाम 5.30 बजे पीएम मोदी इमैनुएल मैक्रों का जंतर-मंतर में स्वागत करेंगे।
- यहां दोनों नेताओं के बीच 15 मिनट तक बातचीत होगी।
- इसके बाद यहां एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
- करीब शाम 6:15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहुंचेंगे हवा महल
- हवा महल के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसिस राष्ट्रपति पियेंगे चाय
- हवा महल से शाम 6:35 बजे रवाना होकर करीब शाम 6:45 बजे पहुंचेंगे होटल रामबाग पैलेस
- हवा महल से अल्बर्ट हॉल के सामने से निकलते हुए जाएंगे होटल रामबाग पैलेस के लिए, होटल रामबाग पैलेस में करेंगे डिनर
- करीब रात 8:25 बजे रामबाग पैलेस से रवाना होकर रात 8:50 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट