AMAR UJALA : Sep 06, 2020, 09:12 AM
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक वैन के ट्रेलर से टकराने के बाद सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित कोटा से भीलवाड़ा जा रहे थे इसी दौरान केसरपुरा के पास दुर्घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, कोटा फोरलेन मार्ग स्थित आरोली टोल नाका क्षेत्र में केसरपुरा मोड़ के पास ट्रेलर की टक्कर के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। हादसे में वैन में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह बीगोद थाना क्षेत्र के सिंगोली श्याम क्षेत्र निवासी हैं जबकि एक सलावटिया का है। दुर्घटना के बाद हाइवे पर अफरातरी मच गई और एक घंटे तक आवागमन ठप रहा। बिजौलिया पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर शवों को बाहर निकाला और राज मार्ग खुलवाया।मृतकों की पहचान उमेश (40), मुकेश (23), जमना (45), अमर चंद (32), राजू (21), राधेश्याम (56) और शिवलाल (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है और पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।