देश / प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कार का चालान काटा गया है: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कार का मोटर व्हीकल ऐक्ट (खतरनाक ड्राइविंग) की धारा 184 के तहत चालान काटा है। बतौर पुलिस, "वाड्रा बुधवार को...ऑफिस जा रहे थे। गति धीमी करने के बाद अचानक उनकी कार को (अन्य वाहन ने) पीछे से टक्कर मार दी।"

Vikrant Shekhawat : Jun 25, 2021, 12:45 PM
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की गाड़ी का गुरुवार को चालान काटा. दिल्ली पुलिस ने बताया कि रॉबर्ट वाड्रा की गाड़ी का यह चालान मोटर व्हीकल एक्ट (खतरनाक ड्राइविंग) की धारा 184 के तहत किया गया है.

दिल्ली पुलिस ने कहा रॉबर्ट वाड्रा बुधवार की सुबह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ ऑफिस जा रहे थे. अचानक उनकी गाड़ी ने ब्रेक मार दी, जिसकी वजह से पीछे से आ रही गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इसकी वजह से मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के अंतर्गत यह चालान किया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाड्रा की कार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बारापुल्ला फ्लाईओवर पर पीछे से टक्कर मारी गई. गौरतलब है कि यह पूरा मामला जानी-मानी हस्ती से जुड़ा है, इसके चलते ये चालान भी मीडिया में सुर्खियों में आ गया है.