- भारत,
- 24-Aug-2024 11:30 PM IST
Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 21 अगस्त को यूट्यूब पर अपना चैनल 'UR Cristiano' लॉन्च कर आते ही धमाल मचा दिया। चैनल लॉन्च के तुरंत बाद ही रोनाल्डो ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। चैनल के खुलते ही सब्सक्राइबर की संख्या मिनटों में मिलियन को पार कर गई। पहले 90 मिनट में ही चैनल ने 1 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा छू लिया, जो कि यूट्यूब के इतिहास में किसी भी व्यक्ति द्वारा सबसे कम समय में हासिल किया गया है।24 घंटे में ही सब्सक्राइबर की संख्या 10 मिलियन से भी अधिक हो गई, और वर्तमान में रोनाल्डो के चैनल पर 39 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। चैनल के लॉन्च के 22 मिनट के भीतर उन्होंने सिल्वर प्ले बटन, 90 मिनट में गोल्डन प्ले बटन और 12 घंटे में डायमंड प्ले बटन प्राप्त कर लिया।यूट्यूब की ओर से ये बटन उस वक्त मिलते हैं जब चैनल 1 लाख, 10 लाख, और 1 करोड़ सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार करता है। इन पुरस्कारों को पाकर रोनाल्डो ने खुशी को अपनी बेटियों के साथ शेयर किया और एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे यूट्यूब प्ले बटन को अपने बच्चों के सामने दिखा रहे हैं।