Auto / महंगी हुई Royal Enfield Meteor 350

रॉयल एनफील्ड ने नए साल पर अपनी कई बाइक्स की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च Royal Enfield Meteor 350 की कीमतें भी बढ़ाई हैं। Royal Enfield Meteor 350 तीन वैरियंट्स फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में आती है। इसका मुकाबला Honda ighness 350 से है। फेस्टिव सीजन के दौरान ही रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को 8000 से भी ज्यादा बुकिंग मिली थीं, जिसके चलते इसका वेटिंग पीरियड काफी लंबा हो गया है।

Vikrant Shekhawat : Jan 14, 2021, 11:29 AM
रॉयल एनफील्ड ने नए साल पर अपनी कई बाइक्स की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च Royal Enfield Meteor 350 की कीमतें भी बढ़ाई हैं। Royal Enfield Meteor 350 तीन वैरियंट्स फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में आती है। इसका मुकाबला Honda ighness 350 से है। फेस्टिव सीजन के दौरान ही रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को 8000 से भी ज्यादा बुकिंग मिली थीं, जिसके चलते इसका वेटिंग पीरियड काफी लंबा हो गया है।

कितनी बढ़ी कीमतें

बात करते हैं Royal Enfield Meteor 350 के सबसे सस्ते वैरियंट फायरबॉल ट्रिम की, तो इसकी कीमत 1,78,744 रुपये हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 2937 रुपये का इजाफा किया है।


वहीं अब इसके प्रीमियम स्टेलर वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,84,377 रुपये है, कंपनी ने इसकी कीमतें 3010 रुपये बढ़ाई हैं।


इसके टॉप वैरियंट सुपरनोवा की बात करें, तो अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,93,656 रुपये हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमतों में सबसे ज्यादा 3146 रुपये का इजाफा किया है।

हालांकि अभी भी Royal Enfield Meteor 350 की कीमतें इसकी सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी Honda H’ness CB350 से कम हैं। होंडा ने हाल ही में इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी की थी। इसके DLX वैरियंट की कीमत 1.86 लाख रुपये हैं, वहीं DLX Pro की कीमतें 1.92 लाख रुपये है, जो Meteor 350 के सुपरनोवा वैरियंट से थोड़ी ही कम हैं।

परफॉर्मेंस

Royal Enfield Meteor 350 में G-सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 20.4 PS  की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। Royal Enfield Meteor 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

सस्पेंशन और ब्रेक

Royal Enfield Meteor 350 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का फॉर्क्स टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग फीचर की बात करें तो इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर और रियर में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल ABS फीचर दिया गया है।

कलर वेरिएंट्स

Royal Enfield की Meteor 350 भारतीय बाजार में सात कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर ब्लैक, स्टेलर रेड, स्टेलर ब्लू, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल हैं। नई Meteor 350 को ग्राहक रॉयल एनफील्ड के मेक-इट-योर्स प्लेटफॉर्म के जरिए कस्टमाइज करा सकते हैं।