बिजनेस / SBI दे रहा है सिर्फ 45 मिनट में सबसे सस्ता लोन, 6 महीने EMI देने की भी जरूरत नहीं

लॉकडाउन के बीच संभावना है कि आपको पैसों को जरूरत पड़े। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अब आपके लिए इमरजेंसी लोन लॉन्च किया है। लॉकडाउन के बीच आपको घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। सबसे अच्छी बात ये है कि मात्र 45 मिनट में आपको लोन मिल भी जाएगा। बैंक ने कहा है कि लोन लेने वाले ग्राहकों को 6 महीने तक किस्तें देने की जरूरत नहीं है। EMI 6 महीने बाद शुरू होगा।

Zee News : Apr 29, 2020, 08:14 AM
बिजनेस डेस्क | लॉकडाउन  (Lockdown) के बीच संभावना है कि आपको पैसों को जरूरत पड़े। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अब आपके लिए इमरजेंसी लोन लॉन्च किया है। लॉकडाउन के बीच आपको घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। सबसे अच्छी बात ये है कि मात्र 45 मिनट में आपको लोन मिल भी जाएगा।

6 महीने EMI देने की जरूरत भी नहीं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लॉकडाउन की वजह वेतन कटौती और कारोबार में प्रभाव को देखते हुए ही ये लोन ग्राहकों के लिए निकाला है। ये इमरजेंसी लोन सिर्फ एसबीआई ग्राहकों के लिए ही है। बैंक ने कहा है कि लोन लेने वाले ग्राहकों को 6 महीने तक किस्तें देने की जरूरत नहीं है। EMI 6 महीने बाद शुरू होगा।

सबसे सस्ता है लोन

SBI ने ये नया लोन फिलहाल सिर्फ अपने बैंक ग्राहकों के लिए निकाला है।

ऐसे करें अप्लाई

ग्राहको को अपने रजिस्टर्ड नंबर से PAPL<एकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक> लिखकर 567676 पर भेजना है

आपको मैसेज में बता दिया जाएगा  आप लोन के लिए योग्य है या नहीं योग्य ग्राहकों को चार प्रोसेस में लोन मिल जाएगा

1. YONO ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें

2. ऐप में Avail Now पर क्लिक करें

3. इसके बाद समयावधि और राशि चुनें

4. रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा। इसे डालते ही पैसा आपके खाते में आ जाएगा