देश / पंजाब में बसपा के साथ अकाली दल का गठबंधन, सीट शेयरिंग फॉर्मूला भी तय

पंजाब में 2022 में होने जा रहे विधानसभा के चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है। पंजाब की राजनीति में इसे एक नया दिन बताते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह ने यह घोषणा की। 25 साल बाद यह दोनों पार्टियां एक साथ फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगी।

Vikrant Shekhawat : Jun 12, 2021, 01:16 PM
नई दिल्‍ली: पंजाब में 2022 में होने जा रहे विधानसभा के चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है। पंजाब की राजनीति में इसे एक नया दिन बताते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह ने यह घोषणा की। 25 साल बाद यह दोनों पार्टियां एक साथ फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगी। 

सीटों का भी हो गया बंटवारा 

सीट शेयरिंग को लेकर बादल ने कहा कि इन चुनावों में 117 सीटों में से  बसपा 20 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल बाकी 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। साथ ही कहा कि हम मिलकर चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे। बता दें कि अकाली दल ने पिछले साल केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन तोड़ दिया था। इसके कारण हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए एसएडी ने बीएसपी के साथ गठबंधन किया है। 

पंजाब में करीब 33% जनसंख्या दलितों की है और यही दलित वोट बैंक बीएसपी और अकाली दल के गठबंधन का आधार बना है।

पिछले हफ्ते की थी घोषणा 

पिछले हफ्ते सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी भी दल के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है। इसके बाद एसएडी और बसपा का गठंधन हुआ है। इससे पहले अकाली दल और बीएसपी ने 25 साल पहले 1996 में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया था और पंजाब की 13 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीएसपी ने चुनाव में सभी 3 सीटों और अकाली दल ने 10 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की थी।