
- भारत,
- 13-Jan-2021 09:04 AM IST
बॉलीवुड: श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने काफी ग्लैमरस फोटोशूट कराया है। कैंडी मैग्जीन के कवर पेज पर श्रुति हासन काफी अच्छी लग रही हैं। श्रुति ने ब्राउन कलर के गाउन कैरी किए हैं। श्रुति ने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर की हैं। काफी दिनों बाद श्रुति का इतना ग्लैमरस लुक देखने को मिला है।
श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने स्विमसूट गाउन कैरी किया है। इसके साथ ही श्रुति ने लाइट टोन्ड मेकअप किया है। साइड स्लिट गाउन के साथ श्रुति ने हाई थाई बूट्स कैरी किए हैं। उनके ब्लैक बूट्स पर गोल्डेन एंब्रॉयडरी हुई है
श्रुति हासन (Shruti Haasan) के गाउन का डीप नेक है, जिसका उन्होंने पोज देते हुए खास ध्यान रखा है। श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने अपने बालों को वेवी लुक दिया है और इसके साथ ही वे काफी बोल्ड पोज देती फोटो में नजर आ रही हैं।
इसके साथ ही श्रुति (Shruti Haasan) ने एक सिल्वर शिमरी ड्रेस में भी फोटोशूट कराया है। श्रुति का ये शॉर्ट ड्रेस लुक काफी अच्छा है। इसके साथ ही उन्होंने डार्क टोन की लिपस्टिक कैरी की है।