- भारत,
- 17-May-2023 12:07 PM IST
Karnataka New CM: कर्नाटक के सीएम पद के लिए कांग्रेस आलाकमान ने नाम चुन लिया है। सिद्धारमैया के नाम पर कांग्रेस हाईकमान ने मुहर लगा दी है। वह एक बार फिर कर्नाटक का नेतृत्व करेंगे। गौरतलब है कि सिद्धारमैया पहले भी कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं। ये खबर सूत्रों के हवाले से सामने आई है। सिद्धारमैया, राहुल गांधी से मिलने जनपथ पहुंचे हैं। इस मीटिंग के बाद इस बात का आधिकारिक ऐलान हो सकता है।डीके शिवकुमार को मिल सकता है ऊर्जा और सिंचाई विभागखबर मिली है कि सीएम पद की रेस में आगे चल रहे डीके शिवकुमार को भी कांग्रेस हाईकमान ने ये मैसेज दे दिया है कि सिद्धारमैया ही कर्नाटक के सीएम होंगे। अब डीके शिवकुमार दोपहर 12.30 बजे राहुल गांधी से मिलेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे जनपथ पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है। खबर ये भी है कि डीके शिवकुमार को ऊर्जा और सिंचाई विभाग दिया जा सकता है।