Auto / Skoda Kushaq का नया ऑटोमेटिक वेरिएंट 6 एयरबैग के साथ हुआ लॉन्च

वाहन निर्माता कंपनी Skoda भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट करने में लगी है। आज कंपनी ने अपनी मशहूर मिड-साइज एसयूवी Kushaq के टॉप ऑटोमेटिक स्टाइल वेरिएंट को अपडेट कर लॉन्च किया है। इस एसयूवी के सेफ़्टी फीचर्स को और भी बेहतर बनाते हुए कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग को शामिल किया है। इस एसयूवी की कीमत 16.20 लाख रुपये तय की गई है।

Vikrant Shekhawat : Sep 22, 2021, 12:41 PM
वाहन निर्माता कंपनी Skoda भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट करने में लगी है। आज कंपनी ने अपनी मशहूर मिड-साइज एसयूवी Kushaq के टॉप ऑटोमेटिक स्टाइल वेरिएंट को अपडेट कर लॉन्च किया है। इस एसयूवी के सेफ़्टी फीचर्स को और भी बेहतर बनाते हुए कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग को शामिल किया है। इस एसयूवी की कीमत 16.20 लाख रुपये तय की गई है।

इस वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर को भी शामिल किया गया है। कंपनी ने इन सेफ्टी फीचर्स को 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसआई दोनों मॉडलों में शामिल किया है। नए फीचर्स को शामिल किए जाने के बाद इसकी कीमत तकरीबन 40,000 रुपये तक बढ़ गई है।

Style 1.0 लीटर वेरिएंट की कीमत जो कि पहले 15.80 लाख रुपये थी, अब इसकी कीमत 16.20  लाख रुपये हो गई है। वहीं Style 1.5 लीटर वेरिएंट की कीमत 17.60 लाख रुपये से बढ़कर 18 लाख रुपये हो गई है। ये सभी कीमत एक्सशोरूम के अनुसार है। इससे पहले ये एसयूवी केवल 2 एयरबैग और बिना टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) के साथ आती थी।

अन्य सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Skoda Kushaq में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग कैमरा, मल्टी कोलाइजन ब्रेकिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट एसिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, एंटी स्लीप रेगुलेशन और मोटर स्लीप रेगुलेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोल ओवर प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये एसयूवी दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, इसके एक वेरिएंट में 1.5 लीटर फोर सिलिंडर युक्त टीएसआई इंजन और दूसरे वेरिएंट में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ये दोनों इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, वहीं बड़े इंजन में 7 स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी विकल्प मिलता है। बाजार में ये एसयूवी हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस जैसे मॉडलों को टक्कर देती है।