Vikrant Shekhawat : Feb 17, 2024, 09:40 AM
Tigor vs Aura: बात अगर सीएनजी गाड़ियों की हो रही हो तो टाटा ने हाल में ऑटोमेटिक CNG मॉडल्स भी लॉन्च कर दिए हैं. वहीं मार्केट में हुंडई और मारुति की सीएनजी कारों ने बज बना रखा है. ऐसे में अगर आप CNG का खरीदना चाह रहे हैं और कन्फ्यूज हैं तो यहां आपको सारी डिटेल समझाई जाएगी. यहां हम टाटा और हुंडई की दो पॉपुलर सीएनजी कारों Tigor iCNG और Hyundai Aura CNG के बारे में बता रहे हैं. जानिए इन दोनों कारों में से किसे खरीदना चाहिए.Tigor iCNG की बात करें तो इसकी कीमत 8.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस कीमत पर इसका मुकाबला हुंडई ऑरा सीएनजी के साथ है.Tigor iCNG vs Aura CNG: डिजाइनटिगोर आईसीएनजी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटो-फोल्डिंग ORVM, 15 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं हुंडई ऑरा में ब्लैक ग्रिल, LED डे रनिंग लाइट्स, ORVM, प्रोजेक्टर हेडलाइट, 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, स्प्लिट स्टाइल के LED टेललैम्प्स और शार्क फिन एंटीना दिया गया है.Tigor iCNG vs Aura CNG: फीचर्सटाटा टिगोर में प्रीमियम क्वालिटी की सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो एयरबैग, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम और EBD जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.हुंडई ऑरा के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड, बिना चाबी के एंट्री, प्रीमियम सीट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच का इंफोटेनमेंट, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.Tigor iCNG vs Aura CNG: परफॉर्मेंसटाटा टिगोर सीएनजी में 1.2 लीटर इनलाइन ट्रिपल इंजन दिया गया है, ये 73hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. वहीं हुंडई ऑरा सीएनजी में 1.2 लीटर, इनलाइन-4 इंजन मिलता है, ये 68hp की पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.Tigor iCNG vs Aura CNG: किसे खरीदें?टिगोर सीएनजी की कीमत 8.85 लाख रुपये से 9.55 लाख रुपये के बीच है. वहीं हुंडई ऑरा सीएनजी की कीमत 8.31 लाख से 9.05 लाख रुपये के बीच हैं. ये कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं. मेरे हिसाब से अट्रैक्टिव डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ Tigor iCNG को खरीदना बेहतर होगा.