Live / साल का पहला सूर्य ग्रहण शुरू, अद्भुत नजारा यहां देखें LIVE

सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) तो दुनिया भर में होते रहते हैं, लेकिन इस बार का ये ग्रहण बेहद खास का. देश के कुछ हिस्सों में ये सूर्य ग्रहण आग के गोले की तरह दिखेगा ऐसे में अतंरिक्ष विज्ञान में रुचि रखने वाले की निगाहें आसमान में टिकी रहेंगी, लेकिन बारिश और बादल के चलते ये नजारे देश के हर हिस्से से नहीं दिखेंगे सूर्यग्रहण लाइव Zoom News Youtube Channel

Vikrant Shekhawat : Jun 21, 2020, 10:35 AM

सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) तो दुनिया भर में होते रहते हैं, लेकिन इस बार का ये ग्रहण बेहद खास का. देश के कुछ हिस्सों में ये सूर्य ग्रहण आग के गोले की तरह दिखेगा ऐसे में अतंरिक्ष विज्ञान में रुचि रखने वाले की निगाहें आसमान में टिकी रहेंगी, लेकिन बारिश और बादल के चलते ये नजारे देश के हर हिस्से से नहीं दिखेंगे इसके अलावा लॉकडाउन के चलते भी बड़े शहरों के तारामंडल में इस, बार इसके देखने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में आप इस नजारे को ऑनलाइऩ देख सकते हैं


खुली आखों से देखें

वैज्ञानिकों ने लोगों को आगाह किया है कि सूर्य को बिना किसी उपकरण के खुली आंखों से देखना सुरक्षित नहीं है ऐसा करने से रेटिना पर असर पड़ सकता है ऐसे में उपकरणों के माध्यम से ग्रहण देखने का तरीका सुरक्षित होगा


यहा देंखे सूर्यग्रहण लाइव