Coronavirus / साउथ की मूवी से मिला कोरोना से बचने का अनोखा जुगाड़, डॉक्टर बिना छुए कर रहे इलाज

यूपी के महोबा जिले में कोरोना महामारी से बचाव और सुरक्षा को लेकर डॉक्टरों ने एक नए और अनोखे तरीके का 'जुगाड़' खोज निकाला है, जिससे मरीज को बिना छुए ही डॉक्टर अनोखे तरीके से उसका सैंपल लेते हैं। इससे कोरोना पीड़ित मरीजों की जांच में सोशल डिस्टेंस के साथ डॉक्टर पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। साउथ की मूवी से प्रेरित होकर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर गुलशेर का यह फार्मूला बेहद कारगर साबित होता दिख रहा है।

AajTak : Apr 10, 2020, 01:49 PM
महोबा | यूपी के महोबा जिले में कोरोना महामारी से बचाव और सुरक्षा को लेकर डॉक्टरों ने एक नए और अनोखे तरीके का 'जुगाड़' खोज निकाला है, जिससे मरीज को बिना छुए ही डॉक्टर अनोखे तरीके से उसका सैंपल लेते हैं। इससे कोरोना पीड़ित मरीजों की जांच में सोशल डिस्टेंस के साथ डॉक्टर पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।

साउथ की मूवी से प्रेरित होकर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर गुलशेर का यह फार्मूला बेहद कारगर साबित होता दिख रहा है। यहां डॉक्टरों ने कोरोना वायरस संक्रमण की बीमारी से खुद को बचाने के लिए एक एल्यूमीनियम की केबिन तैयार की है, जिसमें कांच लगाकर सोशल डिस्टेंस के लिए प्लास्टिक के दस्तानों को लगाया गया है।

इस कांच के केबिन में डॉक्टर और स्वास्थकर्मी खड़े हो जाते हैं और प्लास्टिक के दस्तानों में हाथ डालकर डॉक्टर मरीज का चेकअप करते हैं। इस जांच से फायदा यह है कि अगर मरीज कोरोना संक्रमित है तो डॉक्टरों के संक्रमण में आने का खतरा बेहद कम होता है। डॉक्टरों ने इस जुगाड़ को 'एयर टाइट केबिन फॉर सैंपल कलेक्शन' नाम दिया है। इसी केबिन के माध्यम से मरीज का चेकअप किया जा रहा है।

सीएमएस डॉक्टर आरपी मिश्रा बताते हैं कि इस केबिन के अंदर डॉक्टरों के हो जाने से सस्पेक्टेड मरीज द्वारा छींकने और खांसने से वायरस अंदर जाने की संभावना कम रहती है। इस केबिन में न तो हवा अंदर जा सकती है न उससे निकल सकती है।