उत्तर प्रदेश / ईडी ने जेल में सपा सांसद आज़म खान से मनी लॉन्डरिंग संबंधी मामले में की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सीतापुर (उत्तर प्रदेश) की जेल में सपा सांसद आज़म खान से मनी लॉन्डरिंग से जुड़े एक मामले में सोमवार को पूछताछ की। खबरों के अनुसार, यह मामला रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी को कथित तौर पर विदेशों से मिली फंडिंग से जुड़ा है। गौरतलब है, आज़म खान यूनिवर्सिटी चलाने वाले ट्रस्ट के प्रमुख हैं।

सीतापुर: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (SP MP Azam Khan) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। मनी लॉड्रिंग (Money Laundering Case) मामले में ईडी (ED) ने सीतापुर जेल (Sitapur Jail) जाकर फिर रामपुर (Rampur) के एमपी से पूछताछ की है। आजम से पूछताछ के लिए कोर्ट ने आदेश दिया हुआ है। समाजवादी पार्टी के सांसद को जेल में तन्हाई बैरक में रखा गया है। ईडी की टीम ने वहीं पर पूछताछ की है।

ज्ञात हो कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान से पूछताछ की है। पीएमएलए कोर्ट द्वारा ईडी को हरी झंडी मिलने के बाद अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की है।

गौर हो कि इससे पहले भी आजम खान से ईडी के अधिकारियों की तरफ से पूछताछ की गई थी। आजम से कई घंटों तक पूछताछ की गई है। 27 फरवरी 2020 से आजम सीतापुर जेल में बंद हैं। मेदांता अस्पताल से वह 10 सितंबर को डिस्चार्ज होकर जेल आये थे।