Vikrant Shekhawat : Aug 23, 2021, 09:02 AM
काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट एकत्र हुई लोगों की भीड़ में शामिल सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई है। ब्रिटेन की सेना ने यह जानकारी दी। ब्रिटिश सेना ने रविवार को बताया कि काबुल में भीड़ में सात नागरिकों की मौत हो गई। सेना ने कहा कि भीड़ में भगदड़ मचने के बाद कुचलने से कई लोगों को चोटें आई हैं।हालात तब और बिगड़ गए जब तालिबान लड़ाकों ने देश से बाहर जाने के लिये किसी भी विमान में सवार होने को बेताब लोगों को खदेड़ने के लिए हवा में गोलियां चलाईं। ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘जमीनी स्थितियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम अधिक से अधिक सुरक्षित तरीके से हालात को संभालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।''इससे पहले, शनिवार को ब्रितानी और पश्चिमी देशों के सैनिकों ने हवाई अड्डे पर जमा भीड़ को पूरे दमखम के साथ नियंत्रित करने की कोशिश की। उन्होंने 34 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ चिलचिलाती गर्मी में स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किये।