Vikrant Shekhawat : Jul 10, 2021, 03:46 PM
Tamil Nadu Extended Lockdown: तमिलनाडु में कोविड-19 के नए मामलों में कमी आने के बावजूद राज्य सरकार अभी लॉकडाउन से पूरी तरह छूट देने के मूड में नहीं है. आज शनिवार को मुख्यमंत्री एमके स्टॉलिन ने प्रदेश में लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की. सीएम और आला अधिकारियों की बैठक के बाद सरकार ने इसकी घोषणा की.नए आदेश में हालांकि लोगों को कुछ अतिरिक्त राहत दी गई है. मगर अंतरराज्यीय बस परिवहन, सिनेमा हॉल, बार/पब, स्विमिंग पूल, सार्वजनिक सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रम, शिक्षण संस्थान, जू और अन्य क्षेत्रों में प्रतिबंध जारी रहेगा.रात नौ बजे तक दुकानें और व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति होगी. पहले के आदेश में ये अनुमति रात आठ बजे तक थी. इसी तरह होटल, चाय की दुकान, बेकरी, सड़क किनारे की दुकानें आदि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात नौ बजे तक खुल सकती है. इसके अलावा, पुडुचेरी के लिए बस सेवाएं भी अब अपना परिचालन फिर से शुरू कर सकती हैं, सरकारी अधिसूचना में ये जानकारी दी गई है.