दिल्ली / DU में ऑनलाइन क्लास के दौरान प्रताड़ना का शिकार हो रहे टीचर, मिल रही गालियां

कोरोनोवायरस और लॉकडाउन के चलते देश के कई शिक्षण संस्थानों ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी हैं, जिससे छात्रों का नुकसान ना हो। दिल्ली यूनिवर्सिटी भी ऐसा ही कर रही है। लेकिन उसके टीचर्स को इसकी वजह से अलग तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी भी ऐसा ही कर रही है। है। लेकिन उसके टीचर्स को इसकी वजह से अलग तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

News18 : Apr 13, 2020, 02:42 PM
नई दिल्ली: कोरोनोवायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते देश के कई शिक्षण संस्थानों ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी हैं, जिससे छात्रों का नुकसान ना हो। दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi university) भी ऐसा ही कर रही है। है। लेकिन उसके टीचर्स को इसकी वजह से अलग तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें ऑनलाइन पोस्ट कर गालियां दी जा रही हैं और प्रताड़़ित किया जा रहा है। इस बारे में यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन से शिकायत भी की गई है।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक डीयू (DU) कॉलेज के टीचर्स ने अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार की जानकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन को दे दी है। एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि एक दिन वे क्लास ले रहे थे, तभी कोई व्यक्ति उस ग्रुप में जुड़ गया। वह आपत्तिजनिक बातें लिखने लगा। उन्होंने बताया, ‘हमें सारा माजरा समझने में कुछ वक्त लग गया। यह हम सबके लिए शर्मिंदगी की बात थी। हमने तुरंत क्लास खत्म कर दी। हमने बाद में रिकॉर्डेड वीडियो देखा और पाया कि हमारी क्लास में उस नाम का कोई छात्र ही नहीं है, जो आपत्तिजनक मैसेज कर रहा था।’

वेस्ट दिल्ली में ऑलवुमन कॉलेज में पढ़ाने वाली टीचर के अनुभव भी कुछ ऐसे ही हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ भी दुर्व्यवहार हुआ है। उन्होंने बताया, ‘हमने कॉलेज की छात्राओं को वॉट्सएप ग्रुप का जो लिंक भेजा है, उसमें कुछ बाहरी लोग लॉग-इन कर रहे हैं। हम इस मामले का समाधान ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।’

डीयू की एग्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) के सदस्य राजेश झा कहते हैं, ‘कई महिला टीचर्स ने हमें बताया है कि ऑनलाइन क्लास के दौरान उन्हें दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है। उन्हें गालियां दी जा रही हैं। टीचर्स रोज जूम या गूगल मीट पर अपने छात्रों को लिंक शेयर कर रहे हैं, जिसकी आईडी का इस्तेमाल करके ही आप ग्रुप में शामिल हो सकते हैं। जैसी घटनाएं हो रही हैं, उससे साफ लगता है कि छात्र इन लिंक को बाहरी लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। कई और देशों में ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।’

डीयू टीचर्स एसोसिएशन के सचिव राजिंदर सिंह ने भी माना कि ऑनलाइन क्लास के दौरान होने वाले दुर्व्यवहार की शिकायतें आई हैं। विदेशी मीडिया के मुताबिक सिंगापुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी कई एप्लीकेशन पर बैन लगा दिया गया है, जो ऑनलाइन टीचिंग के लिए इस्तेमाल होती थीं। इन एप्लीकेशन को हैक कर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर दी थीं।