T20 World Cup 2022 Prize Money / टीम इंडिया को भी मिली इतनी रकम, इंग्लैंड की टीम पर हुई करोड़ों की वर्षा

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार ट्राफी अपने नाम किया। टूर्नामेंट जीतने के साथ इंग्लैंड की टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 13 करोड़ 4 लाख भारतीय रुपए का प्राइज मनी दिया गया। यह प्राइज मनी विजेता टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा दिया गया।

Vikrant Shekhawat : Nov 13, 2022, 06:24 PM
T20 World Cup 2022 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार ट्राफी अपने नाम किया। टूर्नामेंट जीतने के साथ इंग्लैंड की टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 13 करोड़ 4 लाख भारतीय रुपए का प्राइज मनी दिया गया। यह प्राइज मनी विजेता टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा दिया गया।

विश्व विजेता इंग्लैंड के अलावा रनर अप टीम यानी पाकिस्तान को विजेता की आधी राशी यानी 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए। साथ ही सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों यानी भारत और न्यूजीलैंड को 4-4 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए। साथ ही सुपर-12 में हर मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार अमेरिकी डॉलर मिले। वहीं सुपर 12 से बाहर होने वाली टीमों को 70-70 हजार अमेरिकी डॉलर दिए गए। यही प्राइज मनी का फॉर्मेट पिछले वर्ल्ड कप में (2021 में) भी इस्तेमाल किया गया था।


फाइनल मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस टारगेट को 19 ओवर में चेज कर लिया। इस मैच में सैम करन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।