Vikrant Shekhawat : Feb 08, 2024, 08:04 AM
Share Market: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेयर बाजार दोनों एक दूसरे के समानांतर चल रहे हैं. जितनी तेजी के साथ नरेंद्र मोदी ने अपना पूरी दुनिया में राजनीतिक कद बढ़ाया. उतनी ही रफ्तार के साथ देश का शेयर बाजार भी भागा. पीएम नरेंद्र मोदी के भाषणों और उनकी राजनीतिक जीत ने शेयर बाजार को वो पंख दिए, जिसकी बाजार को दरकार थी. आज देश का शेयर बाजार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बन चुका है. जिसने हाल ही में हॉन्गकॉन्ग को पीछे छोड़ा है.बीते 10 साल में बीएसई का मार्केट कैप 80 लाख करोड़ से 389 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है. इस तेजी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी सरकारी कंपनियों यानी पीएसयू स्टॉक की रही है. करीब 6 महीने पहले जब संसद में खड़े होकर पीएम ने सरकारी स्टॉक में दांव लगाने का आह्वान किया था, तब से उन शेयरों में 2 से 3 गुना की तेजी देखने को मिल चुकी है.बुधवार को भी संसद में अपने अभिभाषण के दौरान उन्होंने सरकारी कंपनियों और शेयर बाजार जिक्र किया है. आज देश के सरकारी कंपनियों के शेयरों के बारे में बात की. आज हम उन्हीं कंपनियों के बीते 10 सालों के परफॉर्मेंस पर बात करेंगे. साथ ही यह भी देखेंगे कि देश का शेयर बाजार कितना आगे बढ़ चुका है. तो शुरुआत सेंसेक्स और निफ्टी से ही करते हैं. और समझने की कोशिश करते हैं कि सरकारी कंपनियों ने आम निवेशकों को पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद कितना रिटर्न दिया है.सेंसेक्स ने कितना दिया रिटर्नपीएम नरेंद्र मोदी का ये दूसरा टर्म है. वह तीसरे टर्म में भी आने की बात कर रहे हैं. शेयर बाजार के रिटर्न को भी हम यहां पर दो पार्ट में डिवाइड कर लेते हैं. पहले टेन्योर की शुरुआत 2014 के चुनावी नतीजों के दिन से करते हैं. सेंसेक्स उस दिन 24,121.74 अंकों पर था. जो ठीम 5 साल के बाद यानी 15 मई 2019 को 37,114.88 अंकों पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि सेंसेक्स में इस दौरान 12,993.14 अंकों यानी 53.86 फीसदी का इजाफा देखने को मिला.दूसरे टर्म की शुरुआत 2019 के जनरल इलेक्शन के नतीजों से शुरू करते हैं. 23 मई 2019 को सेंसेक्स 38,811.39 अंकों पर था. जो आज यानी बुधवार को 72,152 अंकों पर आ गया है. यानी अब तक सेंसेक्स में 33,340.61 अंक यानी 85.90 फीसदी की बढ़ोतरी आ चुकी है. अगर बात ओवरऑल टेन्यार की करें तो करीब 10 सालों में सेंसेक्स में 48,030.26 अंकों की तेजी आ चुकी है और 199.11 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.निफ्टी भी रिटर्न देने में कम नहीं
- अगर बात नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख सूचकांक निफ्टी की करें तो रिटर्न देने के मामले में कम नहीं है.
- पहले टेन्यार में 16 मई 2014 के दिन निफ्टी 7,203 अंकों पर बंद हुआ था. जबकि 15 मई 2019 को 11,157 अंकों पर आ गया.
- इसका मतलब है कि इस दौरान निफ्टी में 3,954 अंकों की तेजी देखने को मिली और इस दौरान 54.89 फीसदी का रिटर्न मिला.
- पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे टेन्योर की शुरुआत 23 मई को निफ्टी 11,657.05 अंकों पर बंद हुआ, जबकि आज निफ्टी 21,930.50 अंकों पर है.
- इसका मतलब है कि निफ्टी में अब तक 10,273.45 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है और 88.13 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है.
- अगर बात ओवरऑल परफॉर्मेंस की करें तो बीते करीब 10 सालों में निफ्टी में 14727.5 अंकों की तेजी आई है और 204.46 फीसदी अंकों का इजाफा देखने को मिल चुका है.
- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में बीते पांच सालों में 420.46 फीसदी का रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 2,948.00 रुपए पर है.
- देश के सबसे बड़े लेंडर एसबीआई के शेयर ने 30 मई 2014 के बाद से 166.49 फीसदी का रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में बैंक का शेयर 677.50 रुपए पर है.
- एलआईसी की लिस्टिंग हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. बीते एक साल की बात करें तो कंपनी ने निवेशकों को 72 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल पहले कंपनी का शेयर 610 रुपए पर था जो आज 1,049.90 रुपए पर आ गया.
- आईआरएफसी भी साल 2021 में लिस्ट हुई थी. जिसने निवेशकों को रिटर्न देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जनवरी 2021 में कंपनी का शेयर 24 रुपए पर था जो 557 फीसदी के रिटर्न के साथ 162.95 रुपए पर पहुंच गया है.
- आईआरसीटीसी ने भी बीते पांच सालों में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी का शेयर 156 रुपए से 512 फीसदी के रिटर्न के साथ 954 रुपए पर आ गया है.
- बीते पांच साल में रेल विकास निगम ने निवेशकों को जबरदस्त कमाई कराई है. अप्रैल 2019 से अब तक निवेशकों को 1,322 फीसदी का रिटर्न दिया है. तब कंपनी का शेयर 19.75 रुपए का था जो आज 280.90 रुपए पर आ गया है.
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयरउ 23 मई 2014 को 16.47 रुपए का का जो आज बढ़कर 181.85 रुपए का हो चुका है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में 1004 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल चुका है.
- देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी आईओसीएल के शेयर में बीते 10 साल में 318.19 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला ळै. मई 2014 में कंपनी का शेयर 44 रुपए पर था, जो आज बढ़कर 186.60 रुपए पर आ गया है.
- मई 2014 में शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर 60 रुपए पर थे जो आज 254.80 रुपए पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में अब तक 324.66 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल चुका है.
- नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड के शेयरों में बीते 10 साल में काफी तेजी देखने को मिली है. मई 2014 में कंपनी का शेयर 38.50 रुपए पर थे जो आज 161.85 रुपए पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में 316 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है.