मेक इन इंडिया / रूस से 48 एमआई17वी5 हेलिकॉप्टर का सौदा रद्द, देश में बने हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करेगी वायुसेना

सरकार की मेक इन इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के लिए वायुसेना ने रूस से 48 एमआई17वी5 हेलिकॉप्टर का सौदा रद्द करने का फैसला किया है। भारत ने 10 साल पहले रूस के साथ 80 हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था, जिसकी आपूर्ति अलग अलग खेप में होनी थी। 48 हेलिकॉप्टर अभी दिए जाने शेष थे, लेकिन वायुसेना ने इस सौदे को खत्म करने का फैसला किया है।

Vikrant Shekhawat : Apr 17, 2022, 11:57 AM
सरकार की मेक इन इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के लिए वायुसेना ने रूस से 48 एमआई17वी5 हेलिकॉप्टर का सौदा रद्द करने का फैसला किया है। भारत ने 10 साल पहले रूस के साथ 80 हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था, जिसकी आपूर्ति अलग अलग खेप में होनी थी। 48 हेलिकॉप्टर अभी दिए जाने शेष थे, लेकिन वायुसेना ने इस सौदे को खत्म करने का फैसला किया है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक वायुसेना अब देश में बने हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करेगी। यह सौदा रद्द करने का फैसला रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने से पहले लिया गया था। एमआई-17वी5 और एमआई 17 हेलिकॉप्टर का संचालन करने वाले बड़े देशों में शामिल है।

इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत वीवीआईपी हस्तियों की देशभर में आवाजाही के लिए भी होता है। यही नहीं सियाचिन और पूर्वी लद्दाख में इस हेलिकॉप्टर का जमकर इस्तेमाल होता है। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में भी यह बेहद उपयोगी है।