Vikrant Shekhawat : Feb 06, 2022, 12:53 PM
दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल (Apple) हर साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के नए मॉडल्स लॉन्च करती है. खबरों की मानें तो ऐप्पल अपना नेक्स्ट जनरेशन iPhone SE 3 2022 अगले महीने यानी मार्च में लॉन्च कर सकता है. आपको बता दें कि ऐप्पल ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक्स के जरिया काफी बातें सामने आई हैं..अगले महीने लॉन्च हो सकता है लेटेस्ट iPhoneब्लूमबर्ग (Bloomberg) के हिसाब से ऐप्पल 8 मार्च, 2022 को अपना लेटेस्ट iPhone SE 3 2022 लॉन्च कर सकता है. आपको बता दें कि ऐप्पल के इस iPhone को काफी किफायती और अफोर्डेबल माना जाता है और इस साल ये स्मार्टफोन 5G सेवाओं के साथ आएगा. फिलहाल इस लेटेस्ट iPhone की कीमत के बारे में नहीं पता लगा है.धाकड़ होगा डिस्प्लेऐप्पल ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ भी नहीं कहा है, न इसकी लॉन्च डेट के बारे में और न ही इसके फीचर्स की बारे में. खबरों की मानें तो iPhone SE 3 2022 वही पुराने 4.7-इंच के डिस्प्ले फॉर्म फैक्टर के साथ आ सकता है और इसकी टच आईडी गोल हो सकती है. फेस आईडी का होना इस स्मार्टफोन के लिए एक बड़ा अपग्रेड होगा. अगर ऐप्पल अपने इस iPhone की डिजाइन में बदलाव करता है तो यूजर्स को ज्यादा स्क्रीन साइज़ मिल सकता है.iPhone SE 3 2022 का कैमरा और बैटरीयह उम्मीद की जा रही है कि iPhone SE 3 2022 कंपनी की लेटेस्ट A15 बायोनिक चिप पर काम कर सकता है. खबरों की मानें तो ऐप्पल iPhone SE 3 2022 के कैमरे के रेसोल्यूशन में बदलाव हो सकता है. इस फोन के कैमरे का सेल्फी लेंस बढ़ सकता है.