Vikrant Shekhawat : Jan 01, 2024, 10:48 AM
Salaar Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का सामना करना हर किसी के बस की बात नहीं है. साल 2023 में उनके रिकॉर्ड बेहद शानदार रहे. लेकिन साल के अंत में उन्हें साउथ के बाहुबली प्रभास से टक्कर मिली. प्रभास की सलार की आंधी का सामना डंकी ने मजबूती से किया लेकिन सलार के दबदबे के आगे फीकी नजर आई. आइये जानते हैं कि डंकी के मुकाबले 10 दिन में सलार ने कितने रुपये कमाए. फिल्म ने देश में तो शानदार प्रदर्शन किया ही है साथ ही देश के बाहर भी इसका प्रदर्शन धुंआधार है.प्रभास की सलार 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी. 10 दिनों में फिल्म का दम देखने को मिला है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. सलार ने 10वें दिन यानि साल 2023 के आखिरी दिन फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया. फिल्म को न्यू ईयर के साथ ही सनडे का भी भरपूर फायदा मिला. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो सलार ने 10वें दिन 14.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म का ये कलेक्शन शानदार माना जाएगा. अब भारत में सलार का कलेक्शन 344.50 करोड़ का हो चुका है.दुनियाभर में कितने कमाए?सिर्फ भारत ही नहीं फिल्म दुनियाभर में अपने शानदार कलेक्शन से फैंस का फुल एंटरटेनमेंट कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने फिल्म के 8 दिनों के वर्ल्डवाइड आंकड़े शेयर किए थे. इन आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में 8 दिनों में फिल्म ने 550 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. यानि फिल्म तेजी से 600 करोड़ की ओर बढ़ रही है. 9वें दिन फिल्म ने दुनियाभर में 24.50 करोड़ बटोरे. इस लिहाज से फिल्म के 9 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 578.29 करोड़ का हो गया है.जल्द पार होंगे 600 करोड़फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ रहे हैं. अनुमान यही लगाया जा रहा है कि फिल्म 10 दिनों में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में 600 करोड़ पार कर जाएगी. इंडिया में फिल्म ने करीब 14 करोड़ कमाए हैं और अभी 10वें दिन के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के आंकड़े आने बाकी हैं. ऐसे में साल 2024 की शुरुआत प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी के साथ शुरू होने जा रही है.