बेंगलुरु: स्किल कलर को लेकर भेदभाव करने का आरोप झेलने वाले "Fair & Lovely" स्किन क्रीम के ब्रांड का नाम आखिरकार बदलने वाला है. कंपनी अपने इस पुराने ब्रांड नेम से "Fair" शब्द हटाने जा रही है. कंपनी की ओर से गुरुवार को जानकारी दी गई है कि वो अपनी क्रीम "Fair & Lovely" का नाम बदलने जा रही है. ग्लोबल कंज्यूमर कंपनी Unilever की इंडियन यूनिट Hindustan Unilever ने गुरुवार को कहा कि वो अपनी स्किन क्रीम की रीब्रांडिंग करने जा रही है. कंपनी पर स्किन कलर और गहरे रंग की त्वचा को लेकर दशकों से स्टीरियोटाइप यानी दुराग्रह पैदा करने के आरोप लगते रहे हैं, जिसके बाद आखिरकार कंपनी ने अब यह फैसला लिया है.
Hindustan Unilever ने कहा है कि कंपनी अपने ब्रांड के नाम में 'Fair' शब्द इस्तेमाल करना बंद कर देगी. कंपनी ने यह भी बताया कि उसने नए नाम के लिए अप्लाई किया है, जिसके लिए अभी रेगुलेटरी अप्रूवल नहीं मिला है.