कोरोना अलर्ट / देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 33050 हुई, अब तक 1074 की मौत

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1718 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33,050 हो गई है, जिसमें 23,651 सक्रिय हैं, 8,325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1074 लोगों की म

AMAR UJALA : Apr 30, 2020, 03:04 PM
दिल्ली:  देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1718 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33,050 हो गई है, जिसमें 23,651 सक्रिय हैं, 8,325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1074 लोगों की मौत हो चुकी है। 

असम में चार नए मामले, संक्रमितों की संख्या 41 हुई

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने बताया कि बोंगाईगांव जिले से चार और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद असम में कोरोना रोगियों की संख्या 41 हो गई है। जिसमें से 29 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, एक की मौत हो गई है और 11 सक्रिय 11 मामले हैं।

राजस्थान में 118 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2556 हुई

राजस्थान राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज दोपहर दो बजे तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 118 मामले दर्ज किए गए हैं और तीन की मौत हुई है। इनमें जोधपुर में 83, जयपुर में 21, अजमेर में चार, चित्तौड़गढ़ में तीन, कोटा और टोंक में दो-दो, अलवर, बारां और धौलपुर में एक-एक मामले शामिल हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2556 हो गई है। जिसमें से 836 लोग ठीक हो चुके हैं और 58 लोगों की मौत हो गई है।